Dhurandhar Box Office Collection Day 47: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर 47 दिन बाद भी यह फिल्म करोड़ों में कमाई कर रही है. सातवें हफ्ते में भी दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में बनी हुई है और फिल्म का जलवा अब तक कायम है. पहले दिन से ही ‘धुरंधर’ को शानदार ओपनिंग मिली और वर्ड ऑफ माउथ लगातार मजबूत होता चला गया. फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और उसमें देशभक्ति का गहरा रंग देखने को मिलता है.
शुरुआती हफ्तों में जहां फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया, वहीं असली परीक्षा तीसरे और चौथे हफ्ते में हुई. इस बीच कई नई फिल्में रिलीज हुई, लेकिन ‘धुरंधर’ की पकड़ कमजोर नहीं पड़ी. वीकेंड के साथ-साथ वर्किंग डेज में भी फिल्म की कमाई स्थिर बनी रही. कई दर्शक ऐसे भी हैं जिन्होंने फिल्म को दोबारा और तिबारा देखा, जिससे इसका कलेक्शन लगातार बढ़ता गया.
47 दिन भी नहीं गिरी फिल्म की कमाई
अब बात करें 47वें दिन के कलेक्शन की, तो Sacnilk की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने इस दिन करीब 1.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 828.10 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर यही रफ्तार बनी रही, तो फिल्म जल्द ही 850 करोड़ क्लब में भी शामिल हो सकती है.
प्रभास की फिल्म की हालत नाजुक
फिल्म की इस जबरदस्त सफलता के पीछे इसकी मजबूत कहानी है, जो शुरुआत से अंत तक दर्शकों को बांधे रखती है. रणवीर सिंह का दमदार अभिनय फिल्म की जान है. उन्होंने अपने किरदार में जान डाल दी है, जिसकी जमकर तारीफ हो रही है. इसके अलावा बाकी कलाकारों ने भी अपने-अपने रोल को शानदार तरीके से निभाया है. बता दें, फिल्म ने अब तक कई नई फिल्मों को पछाड़ दिया है. प्रभास की नई फिल्म ‘द राजा साब’ ने भी धुरंधर के आगे टिक नहीं पाई और दो हफ्तों में ही फुस्स होती नजर आ रही है.
