Dhurandhar Box Office Collection Day 44: सातवें हफ्ते में आते ही कमाई जबरदस्त उछाल, इन फिल्मों को पछाड़ प्रभास को दे रही टक्कर

Dhurandhar Box Office Collection Day 44: आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ सातवें हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है. शनिवार को कमाई में उछाल के साथ फिल्म ने नई रिलीज फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है और प्रभास की फिल्म के साथ बराबर की कमाई कर रही है.

Dhurandhar Box Office Collection Day 44: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर साबित कर दिया है कि मजबूत कंटेंट और दर्शकों का प्यार मिल जाए, तो फिल्म लंबे समय तक टिक सकती है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म रिलीज के सातवें हफ्ते में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है, जो एक बड़ी बात है. फिल्म ने 5 दिसंबर को रिलीज होते ही रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत की थी. पहले हफ्ते में ही ‘धुरंधर’ ने करीब 207 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. इसके बाद दूसरे हफ्ते में इसने लगभग 253 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. हालांकि इसके बाद धीरे-धीरे कमाई में गिरावट देखने को मिली, लेकिन फिल्म ने हार नहीं मानी.

सातवें हफ्ते में आते ही फिर बढ़ी धुरंधर की कमाई

छठे हफ्ते तक आते-आते फिल्म की कमाई काफी कम हो गई थी और सातवें हफ्ते की शुरुआत में तो फिल्म ने अब तक की सबसे कम कमाई दर्ज की. शुक्रवार को फिल्म का नेट कलेक्शन करीब 1.75 करोड़ रुपये रहा. लेकिन शनिवार को कहानी पूरी तरह बदल गई. Sacnilk की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 44वें दिन यानी शनिवार को फिल्म ने करीब 3 करोड़ रुपये कमा लिए. इस तरह सातवें हफ्ते के पहले दो दिनों में फिल्म की कमाई 4.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. 

इन फिल्मों का हुआ बुरा हाल

कम कमाई के बावजूद ‘धुरंधर’ ने नई रिलीज फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ जैसी नई फिल्म भी इसके आसपास नहीं टिक पाई. इतना ही नहीं, ‘अवतार: फायर एंड ऐश’, ‘तू मेरी मैं तेरा’, ‘इक्कीस’ और ‘द राजा साब’ जैसी फिल्मों से भी ‘धुरंधर’ ने मुकाबला किया. अगर ‘द राजा साब’ से की बात करें तो शनिवार को दोनों फिल्मों की कमाई करीब 3 करोड़ रुपये रही. विदेशों में भी फिल्म का जादू कायम है. ओवरसीज मार्केट से फिल्म ने करीब 293 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इसके साथ ही ‘धुरंधर’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 1278 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.

ये भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Collection Day 43: रिलीज के 43 दिन बाद भी नहीं थमी ‘धुरंधर’, ‘हैप्पी पटेल’ और ‘राहु केतु’ का हुआ बुरा हाल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >