Dharmendra First Love: धर्मेंद्र की पहली मोहब्बत कौन थी? प्रकाश कौर और हेमा मालिनी से पहले किसी और ने जीता था दिल
Dharmendra First Love: बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र ने आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर ने सलमान खान के शो में एक बार अपने पहले प्यार का खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि वह ये बात उस लड़की से कभी कह नहीं पाए.
Dharmendra First Love: बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे. दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. 12 नवंबर को एक्टर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया था. उसके बाद से ही वह अपने परिवार वालों के साथ घर पर रह रहे थे. अब उनके निधन की खबर सुनकर फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने दो शादी की थी. उन्होंने प्रकाश कौर और हेमा मालिनी से शादी की थी. हालांकि बहुत कम लोगों को पता होगा कि उनका पहला प्यार हमीदा थी.
धर्मेंद्र का पहला प्यार
सलमान खान के शो दस का दम में धर्मेंद्र ने अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलासा किया था. धर्मेंद्र को याद है कि वह उसे चुपके से देखते थे और चाहते थे कि काश वह उसके पास बैठ पाते. उन्होंने कहा, “हम मन ही मन में कहते रहते थे. ठंडी आंखें भरते रहते थे. सामने वाली को मालूम ही नहीं था.” हालांकि हमीदा को उनकी भावनाओं के बारे में कुछ पता नहीं था. धर्मेंद्र बहुत शर्मीले थे उस वक्त और उन्होंने ये बात हमीदा को नहीं बताया था. शो में बॉबी देओल ने उस कविता के बारे में बताया था, जो उनके पिता ने लिखा थी. धर्मेंद्र ने बताया था, “मैं जब पढ़ता था, बंटवारा नहीं हुआ था, तब की बात है.” फिर उन्होंने लाइनें पढ़ीं, “मैं छोटा था, मासूम थी उम्र मेरी. वो क्या थी, पता नहीं. पास जाने को जिसके, साथ बैठने को जिसके जी चाहता था. वो तालिबा थी आठवीं की, मैं छठी का था. हमारे स्कूल टीचर की बेटी थी, नाम हमीदा था.”
धर्मेंद्र की ये होगी आखिरी फिल्म
धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब में हुआ था. धर्मेंद्र की पहली फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे थी. उनकी आखिरी फिल्म इक्कीस होगी.
यह भी पढ़ें– Dharmendra Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए 89 वर्षीय बॉलीवुड के ‘ही-मैन’, आंकड़े देख हैरान रह जाएंगे
