Deepika Padukone Mehendi Design: सेलिब्रिटी आर्टिस्ट ने दीपिका को मेहंदी लगाने के दिनों को किया याद
Deepika Padukone Mehendi Design: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी काफी हाई प्रोफाइल तरीके से हुई थी. उनकी वेडिंग में हर कुछ खास और स्पेशल था. ऐसे में एक्ट्रेस की मेहंदी ने जरूर उस वक्त सोशल मीडिया पर नेटिजन्स का ध्यान अपनी ओर खींचा था.
Deepika Padukone Mehendi Design: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी किसी फेयरीटेल से कम नहीं थी, इसमें ढेर सारी मस्ती और खूब सारा प्यार था. सोशल मीडिया पर वेडिंग की फोटोज ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. हालांकि एक सेंटर ऑफ अट्रेक्शन यह था कि दीपिका ने जो मेंहदी लगाई थी, वह काफी यूनिक थी. इसको किसी और ने नहीं बल्कि सबसे चर्चित मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने लगाई थी. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि उन्होंने इसके लिए कितना चार्ज किया था.
मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने क्या दीपिका की मेहंदी लगाने के लिए चार्ज किए लाखों रुपये
फिल्मीबीट के साथ बातचीत में, मेहंदी आर्टिस्ट ने बताया कि उनके कस्टमाइज्ड डिजाइन्स के लिए मेहंदी का प्राइज काफी महंगा है. आमतौर पर लगभग 1 लाख रुपये. वीना ने दीपिका से पहली मुलाकात को भी याद किया, जो ‘ये जवानी है दीवानी’ के सेट पर हुई थी, जहां दीपिका ने एक सीन के लिए उनसे मेहंदी लगवाई थी. दीपिका उनके डिजाइनों से इतनी प्रभावित हुईं कि उन्होंने किसी दिन अपनी शादी के लिए वीना को बुलाने का वादा किया.
दीपिका की शादी में मेंहदी लगाने को वीणा ने किया याद
सालों बाद, मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा अपनी बात पर कायम रहीं और जब दीपिका शादी कर रही थी, तो वह इटली गई और उन्होंने उन्हें और उनके परिवार वालों को मेहंदी लगाया. लेक कोमो में बिताए अपने समय को याद करते हुए, वीना ने बताया कि इटली के ठंडे मौसम में बारीक मेहंदी लगाना शुरू में कितना चुनौतीपूर्ण लग रहा था. सर्द मौसम ने उन्हें यह सोचने पर मजबूर कर दिया था कि क्या दीपिका इन डिजाइनों के लिए लगने वाले लंबे घंटों को सहन कर पाएंगी.
यह भी पढ़ें- Saiyaara: अनीत पड्डा ने फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता पर अब जाकर तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे डर है कि आगे…
