De De Pyaar De 2 First Review: अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ का पहला रिव्यू आउट, मिले इतने स्टार्स, जानें कमाल या फुस्स

De De Pyaar De 2 First Review: फिल्म 'दे दे प्यार दे 2', 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में अजय देवगन, रकुल प्रीत के अलावा आर माधवन और गौतमी कपूर भी हैं. फिल्म का पहला रिव्यू आ गया है.

By Divya Keshri | November 13, 2025 11:26 AM

De De Pyaar De 2 First Review: अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ कल यानी 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म के प्रमोशन में स्टारकास्ट लगे हुए हैं. ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई दे दे प्यार दे का सीक्वल है. दूसरे पार्ट का हिस्सा आर माधवन और गौतमी कपूर भी हैं. पहले पार्ट में अजय का किरदार आशीष मेहरा अपनी गर्लफ्रेंड आयशा को अपने परिवार से मिलना ले जाता है. अब दूसरे पार्ट में रकुल, आशीष को अपने परिवार के पास ले जाती है. मूवी का पहला रिव्यू सामने आ गया है.

दे दे प्यार दे 2 का पहला रिव्यू आया सामने

फिल्म समीक्षक कुलदीप गढ़वी ने ‘दे दे प्यार दे 2‘ का पहला रिव्यू किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “पूरी तरह से रोलर कोस्टर की सवारी. अंशुल शर्मा की ओर से निर्देशित और तरुण जैन और लव रंजन की ओर से लिखित ‘दे दे प्यार दे 2’ मॉर्डन लव, हंसी और दूसरे मौके के पागलपन को वापस लाती है, लेकिन इस बार गहरी भावनाओं और मजबूत केमिस्ट्री के साथ.” उन्होंने फिल्म को चार स्टार्स दिए हैं.

De de pyaar de 2 first review

कुलदीप गढ़वी ने अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह को लेकर क्या कहा?

कुलदीप गढ़वी ने आगे लिखा, अजय देवगन, आशीष मेहरा के रोल में उन्होंने एक बार फिर ससाबित कर दिया कि वह बॉलीवुड के सबसे सहज कलाकारों में से एक क्यों हैं. उनका चॉर्म, परिपक्वता और कॉमिक टाइमिंग लाजवाब है. वह भावनात्मक और मजेदार पलों को पूरी सहजता और आत्मविश्वास के साथ पेश करते हैं. आयशा खुराना के रूप में रकुल प्रीत सिंह इस बार और भी निखर कर आती हैं – वह आत्मविश्वास से भरी हैं, भावनात्मक रूप से अभिव्यक्त हैं. और अजय देवगन के साथ उनकी केमिस्ट्री और भी स्वाभाविक और विश्वसनीय है.

‘दे दे प्यार दे 2’ के बारे में

‘दे दे प्यार दे 2’ में का ट्रेलर काफी मजेदार है. ट्रेलर में दिखाया गया कि अजय देवगन (आशीष मेहरा) को लेकर रकुल प्रीत सिंह (आयशा) अपने घर लेकर अपने माता-पिता से मिलवाने लेकर जाती है. आयशा के माचा-पिता आशीष को देखकर चौंक जाते हैं. वह नहीं चाहते कि आयशा की शादी उससे हो. उनका रिश्ता तोड़ने के लिए आयशा के माता-पिता उसके जिंदगी में नये लड़के को लेकर आते हैं.

यह भी पढ़ें–  Dharmendra Health Update: धर्मेंद्र के स्वास्थ्य पर हेमा मालिनी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- खुश हूं कि वह घर लौट आए, बाकी सब ऊपरवाले के हाथ में है