कोरोना से पीड़‌ित अमिताभ बच्चन ने डॉक्टर्स को बताया ‘देवता’, कहा- स्वयं को मिटा दिया…

Amitabh Bachchan poem, doctors: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनके बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद नानावती अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं. इसके बाद से ही उनके चाहने वाले उनकी सलामती के लिए दुआएं कर रहे है. वहीं, अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि दोनों अभिनेताओं का स्वास्थ्य स्थिर हैं और उन्हें अस्पताल में कम से कम सात दिनों के लिए रहना होगा. इस बीच बिग बी ने एक कविता शेयर की है, जिसमें उन्होंने अस्पताल में काम कर रहे डॉक्टर्स को देवता बताया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2020 7:33 AM

Amitabh Bachchan poem, doctors: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनके बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद नानावती अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं. इसके बाद से ही उनके चाहने वाले उनकी सलामती के लिए दुआएं कर रहे है. वहीं, अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि दोनों अभिनेताओं का स्वास्थ्य स्थिर हैं और उन्हें अस्पताल में कम से कम सात दिनों के लिए रहना होगा. इस बीच बिग बी ने एक कविता शेयर की है, जिसमें उन्होंने अस्पताल में काम कर रहे डॉक्टर्स को देवता बताया है.

अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर पर अपनी एक कविता पोस्ट की. इस ट्वीट के जरिये कोरोना काल में डॉक्टर्स के संघर्ष और समर्पण के बारे में बताया है. उन्होंने डॉक्टर्स के सेवा भाव को अपने कविता के माध्यम से लिखा-

श्वेत वर्ण आभूषण

सेवा भाव समर्पण

ईश्वर रूपी देवता ये

पीड़ितों के संबल ये

स्वयं को मिटा दिया

गले हमें लगा लिया

पूजा दर्शन के स्थान ये

परचम इंसानियत के

इससे पहले अमिताभ ने ट्वीट किया था, ‘प्रार्थनाओं, सद भावनाओं की मूसलाधार बारिश ने स्नेह रूपी बंधन का बांध तोड़ दिया है; बह गया, तर कर दिया मुझे इस अपार प्यार ने, मेरे एकाकी पन के अंधेरे को जो तुमने, प्रज्वलित कर दिया है. व्यक्तिगत आभार मैं व्यक्त नहीं कर पाऊंगा, बस शीश झुकाके नत मस्तक हूं मैं.’

Also Read: कोरोना पॉजिटिव के बावजूद अभिषेक बच्चन के हॉस्पिटल से डिस्चार्ज की खबर वायरल, फिर ट्वीट कर जूनियर बी ने दी सफाई

गौरतलब है कि अमिताभ की 46 वर्षीय बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और 8 वर्षीय पोती आराध्या बच्चन भी कोविड-19 की जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाई गई थीं. अभिषेक ने रविवार को ऐश्वर्या और आराध्या के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की थी. अभिषेक ने बताया था कि ऐश्वर्या और आराध्या घर पर ही क्वॉरेंटीन रहेंगे.

वहीं, अमिताभ के परिवार के बंगलों में काम करने वाले 26 स्टाफ सदस्यों का कोविड -19 परीक्षण किया गया था. सोमवार को सहायक नगर आयुक्त विश्वास मोटे (के वेस्ट वार्ड) ने कहा कि सभी स्टाफ सदस्यों का कोरोना वायरस का टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव रहा.

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version