Border 2 Advance Booking Update: रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में दर्शकों का दिखा ब्लॉकबस्टर मूड, 48 घंटों में काम लिए इतने करोड़ रुपए

Border 2 Advance Booking Update: सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. 48 घंटे में एक लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं और ओपनिंग डे की एडवांस बुकिंग 3.43 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Border 2 Advance Booking Update: 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर हलचल मचा रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही दर्शकों ने टिकटें खरीदना शुरू कर दिया है. सिर्फ 48 घंटे के अंदर एक लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं, जो किसी भी फिल्म के लिए एक मजबूत शुरुआत मानी जाती है. फिल्म की एडवांस बुकिंग सोमवार सुबह शुरू हुई थी और बुधवार सुबह तक इसके आंकड़े ट्रेड सर्कल में चर्चा का विषय बन गए. 

हर घंटे बिक रही इतनी टिकटें

Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की ओपनिंग डे की एडवांस बुकिंग लगभग 3.43 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है. अभी रिलीज में दो दिन बाकी हैं, ऐसे में यह आंकड़ा और तेजी से बढ़ने की उम्मीद है. देशभर में ‘बॉर्डर 2’ को करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है. जैसे-जैसे रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे नए शोज भी एड किए जा रहे हैं. BookMyShow पर हर घंटे करीब 3000 टिकट बिक रहे हैं और यह रफ्तार लगातार तेज़ हो रही है.

जाट से आगे निकली बॉर्डर 2

अगर दूसरी फिल्मों से तुलना करें, तो ‘बॉर्डर 2’ का प्रदर्शन और भी मजबूत नजर आता है. सनी देओल की पिछली फिल्म ‘जाट’ ने जहां एडवांस बुकिंग में करीब 2.4 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं ‘बॉर्डर 2’ ने उससे कहीं आगे निकलते हुए पहले ही उस आंकड़े को पार कर लिया है. इतना ही नहीं, रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज से पहले दिन में लगभग 2.5 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग की थी. इस मुकाबले में  भी ‘बॉर्डर 2’ आगे चल रही है. 

फिल्म की स्टारकास्ट

बता दें, यह फिल्म साल 1997 में आई जे.पी. दत्ता की सुपरहिट और आइकॉनिक फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है. इस बार अनुराग सिंह फिल्म के निर्देशक है, जो इससे पहले भी देशभक्ति से जुड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं. फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

ये भी पढ़ें: Dhurandhar: रणवीर सिंह संग एज गैप पर सारा अर्जुन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मुझे भरोसा था कि ये सही है’

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >