ऐसे फाइनल हुआ था Bachchhan Paandey में अक्षय कुमार का खतरनाक लुक, बोले-आंखों में लेंस पहनने के बाद जान…

अक्षय कुमार ने फिल्म बच्चान पांडे में अपने किरदार के बारे में मीडिया से बात की. एक्टर ने बताया, लेंस पहनना और फिर उसे हटाना बेहद मुश्किल था. जान निकल जाती थी क्योंकि मैं इसे अपनी आंख में खुद सेट नहीं कर पाता था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2022 9:59 AM

अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे 18 मार्च को रिलीज हुई हैं. दो दिन में अबतक फिल्म ने टिकट खिड़की पर 13.25 करोड़ का बिजनेस किया है. मूवी में खिलाड़ी कुमार के लुक की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. खरतनाक आंखों वाला नीला लेंस, चेहरे पर कटे हुए निशान और उनका अंदाज देखकर आप यकीनन पहली बार डर जाएंगे. लेकिन क्या आप जानते है इस रोल के लिए जो लेंस उन्हें पहनना पड़ता था उसकी वजह से उन्हें बहुत मुश्किल होती थी.

मुझे सब कुछ धुंधला…

अक्षय कुमार ने फिल्म बच्चन पांडे में अपने किरदार के बारे में मीडिया से बात की. एक्टर ने बताया, लेंस पहनना और फिर उसे हटाना बेहद मुश्किल था. जान निकल जाती थी क्योंकि मैं इसे अपनी आंख में खुद सेट नहीं कर पाता था. यह एक बहुत बड़ा लेंस था. मुझे सब कुछ धुंधला दिखाई देता था और इसी तरह मैं शूटिंग करता था.

इस तरह फाइनल हुआ लुक

अक्षय कुमार को इस लुक में तैयार होने के लिए कितना समय लगता था. इस पर एक्टर ने बताया कि, ‘पहले दिन में लगभग 15 मिनट लगे, लेकिन बाद में मुझे 2-3 मिनट का समय लगा. हमने तीन दिनों तक ढेर सारे फोटोशूट किया, जिसके बाद ये लुक फाइल हुआ. बता दें कि फिल्म में एक्टर ने एक गैंग्स्टर का किरदार निभाया है.’

Also Read: Bachchhan Paandey BO: बच्चन पांडे ने दूसरे दिन की इतनी कमाई, जानें द कश्मीर फाइल्स के 9वें दिन का कलेक्शन

पिछली बार इस फिल्म में आए थे नजर

बच्चन पांडे में जैकलीन फर्नांडीस, कृति सेनन, पंकज त्रिपाठी, अरशद वारसी ने भी अहम किरदार निभाया है. पिछली बार अक्षय, रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में नजर आए थे. इस एक्शन मूवी में अक्षय के अपोजिट कैटरीना कैफ नजर आई थी. फिल्म ने 196 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.

अक्षय ने की ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ

हाल ही में अक्षय कुमार ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ कर ट्वीट कर लिखा था, “#TheKashmirFiles @AnupamPKher में आपके प्रदर्शन के बारे में बिल्कुल अविश्वसनीय बातें सुनकर दर्शकों को बड़ी संख्या में सिनेमाघरों में वापस देखना अद्भुत है. जल्द ही फिल्म देखने की उम्मीद है.”

Next Article

Exit mobile version