कभी की थी गुपचुप सगाई, ब्रेकअप के 20 साल बाद लौट रही है अक्षय रवीना की जोड़ी

मुंबई : खबर है कि बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार और ‘मस्त-मस्त’ गर्ल रवीना टंडन की जोड़ी एक बार फिर से साथ नजर आ सकती है. नब्बे के दशकमें यह जोड़ी इतनी हिट थी कि इसकेचर्चे हर जुबान पर थे.... अक्षय और रवीना के अफेयर की चर्चा जोरों पर थी, यहां तक कि दोनों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2017 5:40 PM

मुंबई : खबर है कि बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार और ‘मस्त-मस्त’ गर्ल रवीना टंडन की जोड़ी एक बार फिर से साथ नजर आ सकती है. नब्बे के दशकमें यह जोड़ी इतनी हिट थी कि इसकेचर्चे हर जुबान पर थे.

अक्षय और रवीना के अफेयर की चर्चा जोरों पर थी, यहां तक कि दोनों ने एक मंदिर में सगाई भी कर ली थी. लेकिन अफसोस कि दोनों का रिश्ता मुकाम पर नहीं पहुंच पाया. इसके बाद से दोनों ने साथ काम नहीं किया.

#DirectDilSe से बोले अक्षय कुमार,’ आत्‍महत्‍या किसी भी प्रॉब्‍लम का सोल्‍यूशन नहीं…VIDEO

लेकिन खबर यह है कि अक्षय कुमार और रवीना टंडन एक बार फिर स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. इस बार सिल्वर स्क्रीन नहीं, छोटी स्क्रीन पर. दोनों स्टार प्लस के आगामी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ पर बतौर जज नजर आने वाले हैं.

गौरतलब है कि अक्षय और रवीना कभी एक दूसरे को डेट किया करते थे. दोनों की लव स्टोरी मोहरा (1994) के सेट से शुरू हुई थी. उन दिनों दोनों बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल थे.

हैप्‍पी बर्थडे ‘मस्‍त मस्‍त’ गर्ल रवीना टंडन, जानें उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्‍प बातें…

रवीना एक इंटरव्यू में यह स्वीकार कर चुकी हैं कि अक्षय ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था और दोनों ने एक मंदिर में गुपचुप तरीके से सगाई की थी. लेकिन जल्द ही यह रिश्ता टूट गया.

बहरहाल, रवीना ने इस शो में दिलचस्पी दिखायी है लेकिन अभी तक उन्होंने शो को साइन नहीं किया है. चर्चा है कि अक्षय इस शो के मुख्य जज होंगे और उन्हें शो में सुपर बॉस कहा जायेगा. रवीना फिलहाल रियलिटी शो ‘सबसे बड़ा कलाकार’ को जज कर रही हैं.