अपनी खूबसूरत तस्‍वीरों के कारण सोशल मीडिया पर छाईं रिया सेन, SEE PHOTOS

बॉलीवुड अभिनेत्री रिया सेन तो आपको याद होंगी ही. इनदिनों उनकी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इन तस्‍वीरों में रिया बेहद खूबसूरत और बोल्‍ड नजर आ रही हैं. वैसे तो रिया साल 2013 के बाद बॉलीवुड फिल्‍मों में नजर नहीं आई हैं लेकिन बंगाली फिल्‍मों में उनका जादू चल रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2017 12:48 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री रिया सेन तो आपको याद होंगी ही. इनदिनों उनकी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इन तस्‍वीरों में रिया बेहद खूबसूरत और बोल्‍ड नजर आ रही हैं. वैसे तो रिया साल 2013 के बाद बॉलीवुड फिल्‍मों में नजर नहीं आई हैं लेकिन बंगाली फिल्‍मों में उनका जादू चल रहा है. 2013 के बाद से वे लगातार बंगाली फिल्‍मों में काम कर रही हैं.

कुछ दिनों पहले ही रिया ने इंस्‍टाग्राम पर अपनी कुछ तस्‍वीरें शेयर की है जो काफी हॉट है. अपनी इन तस्‍वीरों के कारण रिया इंटरनेट पर ट्रेंढ भी करने लगी थी. रिया की इन तस्‍वीरों के सामने आने के बाद कयास लगाये जा रहे हैं कि शायद रिया को फिर से बॉलीवुड में फिल्मों की तलाश है.


रिया ने एक टॉपलेस तस्‍वीर भी शेयर की है. हालांकि य‍ह तस्‍वीर नयी है या पुरानी यह उन्‍होंने नहीं बताया है. एक एक्‍ट्रेस होने के तौर पर रिया को बॉलीवुड में कई चांच मिले, लेकिन बड़े पर्दे पर वे कामयाबी के झंडे गाड़ने में सफल नहीं हो पाई. रिया को आखिरी बाद साल 2013 में आई फिल्म ‘रब्बा में क्या करूं’ में देखा गया था.