…जब सेट पर रो पड़ी थीं भंसाली की फेवरेट दीपिका पादुकोण

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘पद्मावती’ की शूटिंग को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में उनके किरदार को काफी दमदार बताया जा रहा है. दीपिका, संजय लीला भंसाली के साथ तीसरी बार काम करने जा रही हैं. लेकिन यह बात कम ही लोग यह बात जानते हैं कि संजय की फेवरेट दीपिका एकबार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2017 12:13 PM

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘पद्मावती’ की शूटिंग को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में उनके किरदार को काफी दमदार बताया जा रहा है. दीपिका, संजय लीला भंसाली के साथ तीसरी बार काम करने जा रही हैं. लेकिन यह बात कम ही लोग यह बात जानते हैं कि संजय की फेवरेट दीपिका एकबार उन्‍हें की वजह से सेट पर रो पड़ी थी.

इस बात का खुलासा राइटर गरिमा वहल ने किया है जिन्‍होंने फिल्‍म ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ के दौरान सिद्धार्थ सिंह के साथ संवाद लिखे थे. गरिमा ने बताया कि सीन शूट होने के कुछ मिनट पहले भंसाली ने लाइंस बदलवा दी, जिसके कारण दीपिका को डायलॉग बोलने में दिक्‍कत होने लगी थी. भंसाली को आखिरी मोमेंट पर बदलाव करना पसंद है. वे ऐसा कलाकारों में निरंतरता लाने के लिए करते हैं.

कृति सैनन पर भारी पड़ीं दीपिका पादुकोण, ‘राब्‍ता’ गाने का टीजर रिलीज

गरिमा ने आगे बताया,’ दीपिका अपनी लाइंस हमेशा अच्‍छे से याद रखती है, लेकिन अचानक डायलॉग्‍स में बदलाव होने की वजह से वो थोड़ा अपसेट हो गई थीं और रो पड़ी थीं. हम पूरी दिन उनके साथ रहे जब तक कि वो डायलॉग में परफेक्‍ट नहीं हुई. उन्‍होंने पूरी तरह से इस पर काम किया.

गरिमा के अनुसार यह वो सीन था जब दोनों खानदानों के मुखिया अपने बिजनेस इलाके को तय करने के लिए मिलते हैं और इसी दौरान राम और लीला पहली बार मिलते हैं.

एक बार फिर रूकी ‘पद्मावती’ की शूटिंग, इसबार वजह खुद दीपिका पादुकोण

फिलहाल दीपिका ‘पद्मावती’ को लेकर बिजी हैं. फिल्‍म में दीपिका के अलावा रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी मुख्‍य भूमिका में हैं. रणवीर और दीपिका तीसरी बार एकसाथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों ‘रामलीला’ और ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में काम कर चुके हैं. दोनों ही फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर हिट साबित हु्ई थी.

बता दें कि गरिमा और सिद्धार्थ ने अपकमिंग फिल्‍म ‘राब्‍ता’ के भी डायलॉग्‍स लिखे हैं. फिल्‍म में सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन ने मुख्‍य भूमिका निभाई है. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों ने पसंद किया है.