विनोद खन्‍ना के निधन पर शोक में डूबे सिने प्रेमी, कहा- ”हम तुम्‍हें चाहते हैं ऐसे…”

बॉलीवुड के दिग्‍गज अभिनेता विनोद खन्‍ना का निधन हो गया. पिछले काफी समय से वे कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. फिल्‍मों से लेकर राजनीति, विनोद खन्‍ना काफी सक्रिय रहे थे. विनोद खन्‍ना के निधन से पूरा बॉलीवुड जगत सदमे में हैं. विनोद खन्ना के अस्‍पताल में भर्ती होने के बाद से ही पूरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2017 1:15 PM

बॉलीवुड के दिग्‍गज अभिनेता विनोद खन्‍ना का निधन हो गया. पिछले काफी समय से वे कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. फिल्‍मों से लेकर राजनीति, विनोद खन्‍ना काफी सक्रिय रहे थे. विनोद खन्‍ना के निधन से पूरा बॉलीवुड जगत सदमे में हैं. विनोद खन्ना के अस्‍पताल में भर्ती होने के बाद से ही पूरा हिंदी सिनेमा उनकी सलामती के लिए दुआएं कर रहा था. विनोद खन्‍ना को हिंदी सिनेमा में एक दमदार अभिनेता के तौर पर देखा जाता है जिन्‍होंने नायक और खलनायक दोनों ही किरदार को पर्दे पर जीया. उनके रोमांटिक किरदार को भी बेहद पसंद किया गया. उन्‍होंने पर्दे पर उस समय की चर्चित अभिनेत्रि‍यां हेमा मालिनी, शबाना आजमी, राखी, जीनत अमान और परवीन बॉबी के साथ काम किया. सोशल मीडिया पर भी विनोद खन्‍ना के चाहनेवाले अपना दुख व्‍यक्‍त कर रहे हैं.

अभिनेता अनुपम खेर ने विनोद खन्‍ना को याद करते हुए भावुक ट्वीट किया है.

फिल्‍म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर विनोद खन्‍ना के निधन पर शोक जताया है. उन्‍होंने लिखा,’ चार्मिंग, प्रतिभावान, विनम्र…RIP #VinodKhanna…एक युग का अंत..,आपकी याद आयेगी, सर…हार्दिक संवेदना.’

अभिनेता ऋषि कपूर ने फिल्‍म ‘अमर अकबर एंथोनी’ में काम किया था. उन्‍होंने लिखा,’ आई मिस यू अमर. RIP.’

करण जौहर ने ट्वीट किया-

https://twitter.com/karanjohar/status/857499423433256960

अक्षय कुमार ने लिखा,’

‘कुर्बानी’ फिल्‍म का एक गाना शेयर करते हुए मृत्‍युजंय कुमार झा ने लिखा,’ मेरी श्रद्धाजंलि विनोद खन्‍ना.’

अंकित तामोली ने लिखा,’ बॉलीवुड के महान कलाकारो में से एक अभिनेता @VinodKhanna जी का आज निधन हो गया. बहुत समय से बीमार चल रहे थे.’