रागिनी एमएमएस-2 में सनी लियोन लिप किस लेतीं नजर आयेंगी संध्या को

मुबई:बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री सनी लियोन की फिल्म रागिनी एमएमएस-2 की चर्चा इनदिनों चारो ओर है. इस फिल्म में सनी लियोन संध्या मृदुल को लिप किस करती नजर आएंगी. हालांकि इस तरह के सीन सनी की फिल्म में आम बात है लेकिन इस फिल्म में दोनों के लिप किस को कुछ अलग अंदाज में दर्शाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2014 12:41 PM

मुबई:बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री सनी लियोन की फिल्म रागिनी एमएमएस-2 की चर्चा इनदिनों चारो ओर है. इस फिल्म में सनी लियोन संध्या मृदुल को लिप किस करती नजर आएंगी. हालांकि इस तरह के सीन सनी की फिल्म में आम बात है लेकिन इस फिल्म में दोनों के लिप किस को कुछ अलग अंदाज में दर्शाया गया है. अकसर बॉलीवुड में लिप लॉक चर्चा का विषय रहता है.

लेकिन बात अगर एकता कपूर की फिल्म की हो और उसमें सनी लियोन हों तो मामला कुछ अलग होना तय है. फिल्म में डायरेक्टर का रोल कर रहे प्रवीण डबास दोनों को लिप किस करने के लिए कहते हैं. खास यह कि इस किस को करने में दोनों को ही किसी तरह की कोई झिझक नहीं हुई और वे बहुत ही कम्फर्टेबल होकर इस सीन को कर गईं. दोनों ने ही इस सीन को बहुत ही प्रोफेशनल अंदाज में अंजाम दिया. अब रागिनी को लेकर कुछ और जिज्ञासा पैदा होना तो जाहिर ही है. लेकिन 21 मार्च तक तो इंतजार करना ही पड़ेगा.