बेटे लक्ष्‍य संग ”गोलमाल 4” के सेट पर पहुंचे तुषार कपूर, देखें तस्‍वीर…

नयी दिल्‍ली: अभिनेता तुषार कपूर इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘गोलमाल 4’ की शूटिंग को लेकर बिजी हैं. शूटिंग इनदिनों हैदराबाद में चल रही है. वहीं अब तुषार के हाथों को थामकर चलनेवाला उन्‍हें एक साथी भी मिल गया है. जी हां, हम बात कर रहे हैं तुषार के अपने बेटे लक्ष्‍य की. जो हाल ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2017 1:20 PM

नयी दिल्‍ली: अभिनेता तुषार कपूर इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘गोलमाल 4’ की शूटिंग को लेकर बिजी हैं. शूटिंग इनदिनों हैदराबाद में चल रही है. वहीं अब तुषार के हाथों को थामकर चलनेवाला उन्‍हें एक साथी भी मिल गया है. जी हां, हम बात कर रहे हैं तुषार के अपने बेटे लक्ष्‍य की. जो हाल ही में तुषार संग ‘गोलमाल 4’ के सेट पर आये थे. तुषार ने खुद अपने और बेटे की एक तस्‍वीर शेयर की है.

तुषार ने लिखा,’ हैदराबाद की शाम. लक्ष्‍य का पहला आउटडोर.’ बता दें कि तुषार ने पिछले साल जून में सेरोगेसी के माध्‍यम से सिंगल पेरेंट बने थे. फिल्‍म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पिछले दिनों मुंबई में पूरी हुई है.

पिछले दिनों तुषार ने अपने एक बयान में जितेंद्र और शोभा (तुषार की मां) के बारे में बताया था कि,’ लक्ष्‍य के दादा-दादी बनकर हम बेहद खुश हैं. तुषार के फैसले को हम सपोर्ट करते हैं वो एक होन‍हार बेटे हैं.’ दोनों ने उम्‍मीद जताई है कि वे भी एक अच्‍छी पिता बनकर दिखायेंगे.

खबरें हैं कि तब्‍बू को करीना कपूर की जगह पर लिया गया है. फिल्‍म में तुषार के अलावा अजय देवगन, अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म के लिए परिणीति चोपड़ा को भी फाइनल किया गया है. फिल्म इस साल नवंबर में रिलीज होगी.