बद्रीनाथ की दुल्हानियां: 90s की याद दिलायेगा आलिया-वरुण का ”तम्मा तम्मा” सॉन्ग
वरुण धवन और आलिया भट्ट की आगामी फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हानिया’ का नया गाना ‘तम्मा तम्मा’ रिलीज हो गया है. यह आपका फिर 90 के दशक की याद दिलायेगा. साल 1990 की फिल्म ‘थानेदार’ का यह गाना वरुण-आलिया की फिल्म में रीमिक्स के साथ लाया गया है.... लेकिन इस गाने की खास बात यह है […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
February 11, 2017 4:07 PM
वरुण धवन और आलिया भट्ट की आगामी फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हानिया’ का नया गाना ‘तम्मा तम्मा’ रिलीज हो गया है. यह आपका फिर 90 के दशक की याद दिलायेगा. साल 1990 की फिल्म ‘थानेदार’ का यह गाना वरुण-आलिया की फिल्म में रीमिक्स के साथ लाया गया है.
...
लेकिन इस गाने की खास बात यह है कि रीमिक्स होने के बावजूद यह आपको पुराने गाने की याद दिलायेगा. दरअसल ऐसा इसलिए भी क्योंकि इस गाने में भी 1990 के गाने के गायकों यानी बप्पी लाहिड़ी और अनुराधा पौडवाल की आवाज है. इस गाने में थोड़ा रैप बादशाह ने किया है.
गाने की एक और खास ये है कि वरुण और आलिया भी इस गाने में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की तरह सिग्नेचर स्टैप करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि इससे पहले ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का टाईटल ट्रैक रिलीज हुआ था. फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च हो चुका है.
ये भी पढ़ें...
December 8, 2025 4:08 PM
December 8, 2025 1:41 PM
December 8, 2025 1:05 PM
December 8, 2025 10:32 AM
December 8, 2025 9:19 AM
December 7, 2025 6:59 PM
December 7, 2025 4:01 PM
December 7, 2025 2:54 PM
December 7, 2025 1:23 PM
December 7, 2025 2:13 PM
