संजय दत्‍त को नहीं था भरोसा, उनके साथ ऐसा कर सकती हैं आलिया भट्ट!

आलिया भट्ट यंग जेनेरेशन की पसंदीदा एक्‍ट्रेसेस में से एक है. जहां बात हुनर और अदा की आती है तो सबसे पहले आलिया का नाम याद आता है. शायद इसीलिए जब संजय दत्‍त ‘भूमि’ आलिया को अपनी बेटी बनाना चाहा, तो आलिया के जवाब ने संजय दत्‍त को शॉक कर दिया.... दरअसल जेल से बाहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2017 3:47 PM

आलिया भट्ट यंग जेनेरेशन की पसंदीदा एक्‍ट्रेसेस में से एक है. जहां बात हुनर और अदा की आती है तो सबसे पहले आलिया का नाम याद आता है. शायद इसीलिए जब संजय दत्‍त ‘भूमि’ आलिया को अपनी बेटी बनाना चाहा, तो आलिया के जवाब ने संजय दत्‍त को शॉक कर दिया.

दरअसल जेल से बाहर आने के बाद संजय दत्‍त ‘भूमि’ से वापसी करने जा रहे हैं और फिल्म की शूटिंग आगरा में शुरू हो चुकी है. ओमंग कुमार के निर्देशन में बन रही यह फिल्‍म पिता-बेटी के रिश्‍तों पर आधारित है. बेटी के किरदार के लिए संजय को आलिया भट्ट एकदम फिट लगीं.

संजय दत्‍त को यक़ीन था कि आलिया उनके ऑफर से इंकार नहीं करेंगी, लेकिन आलिया का जवाब सुनकर उन्‍हें जबरदस्‍त झटका लगा है. आलिया ने संजय दत्‍त के ऑफर को ठुकरा दिया है. संजय ने आलिया को मनाने के लिए उनके पिता महेश भट्ट से भी कहलवाया लेकिन आलिया नहीं मानी.

आलिया ने फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ में एक बिहारी मजदूर लड़की का किरदार निभाकर अपनी काबिलियत साबित की है. आलिया, महेश भट्ट की बेटी हैं जिनके साथ संजय दत्‍त ने कई बेहतरीन फिल्‍मों में काम किया है. आलिया की बड़ी बहन पूजा भट्ट भी संजय की हीरोइन रह चुकी हैं.

संजय ने करण जौहर के जरिये आलिया तक मैसेज भी भिजवाया कि कम से कम स्क्रिप्‍ट तो पढ़ ले, लेकिन आलिया नहीं मानी. हालांकि आलिया करण की कोई बात नहीं टालती क्‍योंकि उन्‍होंने ही तो आलिया को लॉन्‍च किया था लेकिन आलिया ने करण की भी न सुनीं.

अब आलिया ने संजय दत्‍त के ऑफर को क्‍यों ठुकराया, यह तो वे ही बेहतर जानती हैं लेकिन संजय दत्‍त को उनके फैसले से जरूर अफसोस हुआ होगा.