इस अभिनेत्री ने पहना 14 किलो के सोने का लहंगा, देखें फिल्‍म का FIRST LOOK

पिछले कुछ दिनों से साउथ की फिल्‍म ‘ओम नमो वेंकटेशाय’ चर्चा में हैं. बता दें कि यह फिल्‍म अपने स्‍टार कास्‍ट या किसी सीन को लेकर नहीं बल्कि अपने कॉस्‍ट्यूम को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल इस फिल्‍म में एक्‍ट्रेस प्रज्ञा जयसवाल ने 14 किलो का सोने का लहंगा पहना है.... हाल ही में फिल्‍म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 12:55 PM

पिछले कुछ दिनों से साउथ की फिल्‍म ‘ओम नमो वेंकटेशाय’ चर्चा में हैं. बता दें कि यह फिल्‍म अपने स्‍टार कास्‍ट या किसी सीन को लेकर नहीं बल्कि अपने कॉस्‍ट्यूम को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल इस फिल्‍म में एक्‍ट्रेस प्रज्ञा जयसवाल ने 14 किलो का सोने का लहंगा पहना है.

हाल ही में फिल्‍म का फर्स्‍टलुक जारी हो गया है जिसमें प्रज्ञा ने 14 किलो का सोने का लहंगा पहना है. प्रज्ञा ने सोशल मीडिया इंस्‍टाग्राम पर यह फर्स्‍टलुक शेयर किया और इस लहंगे के बारे में यह जानकारी दी है.

बता दें कि इस फिल्‍म में प्रज्ञा के साथ साउथ के सुपरस्‍टार नागार्जुन मुख्‍य भूमिका में हैं. वहीं फिल्‍म कंपनी साईं कृपा इंटरटेनमेंट ने भी इस बात का दावा किया है कि प्रज्ञा ने जो लहंगा पहना है वह 14 किलो का है.