जब बिन बुलाए ”2.0” के फर्स्‍टलुक लॉन्‍च मौके पर पहुंचे सलमान…जानें क्‍या बोले रजनीकांत

दक्षिण के सुपरस्‍टार रजनीकांत इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘2.0’ को लेकर सुर्खियों में हैं. रविवार को फिल्‍म का फर्स्‍टलुक यशराज स्‍टूडियो में जारी किया गया. अक्षय कुमार ने फिल्‍म का फर्स्‍टलुक ट्विटर पर शेयर किया है. इस मौके पर सलमान खान भी पहुंचे. ... हालांकि सलमान खान का नाम गेस्‍ट लिस्‍ट में नहीं था. कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 9:59 AM

दक्षिण के सुपरस्‍टार रजनीकांत इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘2.0’ को लेकर सुर्खियों में हैं. रविवार को फिल्‍म का फर्स्‍टलुक यशराज स्‍टूडियो में जारी किया गया. अक्षय कुमार ने फिल्‍म का फर्स्‍टलुक ट्विटर पर शेयर किया है. इस मौके पर सलमान खान भी पहुंचे.

हालांकि सलमान खान का नाम गेस्‍ट लिस्‍ट में नहीं था. कहा जा रहा था कि शाहरुख खान आयेंगे, लेकिन सलमान का यहां आना भी किसी सरप्राइज से कम न था. सलमान ने कहा,’ मुझे यहां बुलाया नहीं गया था लेकिन जैसे ही मुझे पता चला यहां यह सब हो रहा है तो मैं खुद को रोक नहीं सका और टीम को विश करने आ गया.’

वहीं रजनीकांत ने कहा कि उन्‍हें सलमान खान के साथ काम करके खुशी होगी. फिल्‍म के बारे में रजनीकांत ने कहा कि ये फिल्‍म हॉलीवुड के लेवल तक जायेगी. साथ ही उन्‍होंने ने यह भी कहा कि इस फिल्‍म के अभिनेता रजनीकांत नहीं अक्षय कुमार हैं. बता दें कि इस फिल्‍म में अक्षय विलेन का किरदार निभाते नजर आयेंगे.

फिल्‍म के फर्स्‍टलुक में रजनीकांत और अक्षय दोनों का चेहरा नजर आ रहा है. अक्षय का लुक बेहद डरावना नजर आ रहा है. अक्षय ने खुद इस बात का खुलासा किया था इस किरदार के लिए उन्‍होंने कड़ी मेहनत की है और पहली बार रजनीकांत के साथ काम करने को लेकर वे खासा उत्‍साहित हैं.

इस मौके पर रजनीकांत, अक्षय कुमार, सलमान खान, करण जौहर और एमी जैक्‍सन जैसे कई सेलीब्रिटीज मौजूद थे.