आखिरकार तलाक लेने कोर्ट पहुंचे मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान!

मुंबई: अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान अंतत: तलाक लेने के लिए कोर्ट पहुंच ही गए. मिडे-डे में छपी खबर के अनुसार पिछले हफ्ते अरबाज और मलाइका को बांद्रा स्थित फैमिली कोर्ट में अपने वकीलों के साथ कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर करने पहुंचे थे. मलाइका और अरबाज के अलग होने की खबरें इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2016 11:41 AM

मुंबई: अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान अंतत: तलाक लेने के लिए कोर्ट पहुंच ही गए. मिडे-डे में छपी खबर के अनुसार पिछले हफ्ते अरबाज और मलाइका को बांद्रा स्थित फैमिली कोर्ट में अपने वकीलों के साथ कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर करने पहुंचे थे. मलाइका और अरबाज के अलग होने की खबरें इस साल की शुरुआत से ही आने लगी थी.

इसके बाद दोनों ने खुद बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी कि दोनों एकसाथ नहीं हैं. भले ही दोनों की अलग होने की खबरें आ रही थी लेकिन एक उम्‍मीद बाकी थी क्‍योंकि मामला कोर्ट तक नहीं पहुंचा था. पिछले दिनों तो खबरें यह भी थी कि दोनों ने इस रिश्‍ते को एक और मौका देने का फैसला किया है.

पिछले दिनों मलाइका और अरबाज को फैमिली के साथ एक साथ डिनर करते देखा गया था, जिसे लेकर कयास लगाये जा रहे थे कि दोनों के सुलह हो सकती है. हाल ही में दोनों बेटे का बर्थडे मनाते दिखे थे जिसमें मलाइका-अरबाज के साथ पूरा खान परिवार नजर आया था.