शाहरुख खान ने सुपर मून के साथ जमकर ली सेल्फी

मुंबई : यह कार्तिक पूर्णिमा कई लोगों के लिए यादगार साबित हुई. सोमवार को 69 वर्षों के बाद चांद धरती के सबसे करीब से गुजरा. इस नजारे को भारत समेत कई देशों में देखा गया. इसे देखने के लिए लोगों की नजरें आसमान की ओर टिकी रहीं. चांद अपने आकार से 14 प्रतिशत बड़ा और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2016 10:44 AM

मुंबई : यह कार्तिक पूर्णिमा कई लोगों के लिए यादगार साबित हुई. सोमवार को 69 वर्षों के बाद चांद धरती के सबसे करीब से गुजरा. इस नजारे को भारत समेत कई देशों में देखा गया. इसे देखने के लिए लोगों की नजरें आसमान की ओर टिकी रहीं. चांद अपने आकार से 14 प्रतिशत बड़ा और 30 प्रतिशत ज्यादा चमकीला दिखायी दिया. इससे पहले यह नजारा 1948 में लोगों ने देखा गया था. इस नजारें को सुपर मून कहा गया.

इस सुपर मून का मजा बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने भी उठाया और सेल्फी ली. उन्होंने सुपर मून की कई तस्वीरें कैद की जिसमें से एक सोशल मीडिया पर शेयर किया. सुपर मून के साथ अपनी तस्वीर उन्होंने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि सुपर मून आज बड़ा और चमकीला दिखाई दे रहा है…. जो अपने अंधकार पक्ष को हमेशा छुपा कर रखता है….

सोमवार की रात दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और दूसरे कई जगहों पर लोगों ने सुपरमून देखा और लुत्फ उठाया.