सरकार के फैसले से मेरी फिल्म को नुकसान होगा लेकिन इससे देश का फायदा है : अर्जुन रामपाल

नयी दिल्ली : 500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने पर बॉलीवुड से भी प्रतिक्रियाएं आ रही है. अभिनेता अर्जुन रामपाल ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, यह सच है कि लोगों को परेशानी हो रही है लेकिन विश्वास रखिये यह एक बेहद महत्वपूर्ण फैसला है. जिन लोगों ने कालाधन जमा किया है जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2016 6:57 PM

नयी दिल्ली : 500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने पर बॉलीवुड से भी प्रतिक्रियाएं आ रही है. अभिनेता अर्जुन रामपाल ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, यह सच है कि लोगों को परेशानी हो रही है लेकिन विश्वास रखिये यह एक बेहद महत्वपूर्ण फैसला है. जिन लोगों ने कालाधन जमा किया है जो ट्रैफकिंग, आतंकवाद को को फंडिंग करते हुए उनके रीड़ की हड्डी को बहुत गहरा नुकसान पहुंचा है.

रॉक ऑन अभिनेता अर्जुन रामपाल ने कहा, इस फैसल से मेरी फिल्म और प्रोड्यूसर को काफी नुकसान पहुंचा है लेकिन अच्छी चीजों के लिए थोड़ा त्याग करना पड़ता है. मुझे विश्वास है कि इस फिल्म से हमें लंबे वक्त में फायदा मिलेगा. यह समय है जब हमें सरकार के फैसले के साथ डटकर खड़ा होना चाहिए.