स्विटजरलैंड टूरिज्‍म के पहले भारतीय ब्रांड एंबेसेडर बने रणवीर सिंह

मुंबई: अभिनेता रणवीर सिंह को स्विटजरलैंड पर्यटन के 2017 के अभियान ‘नेचर वांट्स यू बैक’ को बढावा देने वाला पहला भारतीय दूत बनाया गया है. स्विटजरलैंड में तीन महीने पहले लंबी छुट्टी मना कर लौटे 31 वर्षीय भारतीय अभिनेता इस काम को लेकर उत्साहित हैं. उनका कहना है कि जब उन्‍होंने स्विटजरलैंड का दौरा किया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 4, 2016 5:45 PM

मुंबई: अभिनेता रणवीर सिंह को स्विटजरलैंड पर्यटन के 2017 के अभियान ‘नेचर वांट्स यू बैक’ को बढावा देने वाला पहला भारतीय दूत बनाया गया है. स्विटजरलैंड में तीन महीने पहले लंबी छुट्टी मना कर लौटे 31 वर्षीय भारतीय अभिनेता इस काम को लेकर उत्साहित हैं. उनका कहना है कि जब उन्‍होंने स्विटजरलैंड का दौरा किया तो वह उन्‍हें रोमांचित करनेवाला लगा.

रणवीर ने बताया, ‘स्विटजरलैंड हमेशा अपनी शांति और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है लेकिन जब मैंने वहां का दौरा किया तो मुझे वह रोमांचित करने वाला लगा.’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘ स्विटजरलैंड जाना हमेशा मेरा सपना रहा। यशजी ने इस देश को मशहूर बना दिया. और अब आधिकारिक रुप से सर्दी में ब्रांड एंबेसेडर के रुप में मैं अपना अगला दौरा करुंगा. मुझे बताया गया है कि यह बिल्कुल अलग देश की यात्रा जैसा होगा. ‘

वहीं रणवीर के प्रोफेशनल लाइफ की बात करे तो इनदिनों आदित्‍य चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘बेफ्रिके’ को लेकर खासा सुर्खियों में हैं. इसके अलावा वे जल्‍द ही संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्‍म ‘पद्मावती’ की शूटिंग शुरू करेंगे. फिल्‍म में दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर भी मुख्‍य भूमिका में हैं. रणवीर बॉलीवुड के टॉप अभिनेताओं में शुमार किये जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version