अब पर्दे पर तलाकशुदा महिला का किरदार निभायेंगी ‘क्‍वीन” कंगना रनौत

मुंबई: बॉलीवुड की ‘क्‍वीन’ कंगना रनौत आगामी फिल्‍म ‘सिमरन’ में भावनात्मक रूप वाले किरदार में नजर आएंगी. तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकीं अभिनेत्री हंसल मेहता की इस फिल्म में एक तलाकशुदा महिला के किरदार में नजर आयेंगी. फिलहाल फिल्म की शूटिंग अटलांटा में चल रही है.... सूत्रों ने बताया कि वह पहली बार इतना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 5:07 PM

मुंबई: बॉलीवुड की ‘क्‍वीन’ कंगना रनौत आगामी फिल्‍म ‘सिमरन’ में भावनात्मक रूप वाले किरदार में नजर आएंगी. तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकीं अभिनेत्री हंसल मेहता की इस फिल्म में एक तलाकशुदा महिला के किरदार में नजर आयेंगी. फिलहाल फिल्म की शूटिंग अटलांटा में चल रही है.

सूत्रों ने बताया कि वह पहली बार इतना संजीदा चरित्र निभा रही हैं. वह हर चीज पर वास्तव में कडी मेहनत कर रही हैं. किरदार की तैयारी के लिए कंगना अपनी बोली और शारीरिक भाषा पर काम कर रही हैं. कहा जा रहा है कि कंगना का किरदार बेहद दमदार होगा. कंगना अपने शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं.

इससे पहले कंगना अपनी फिल्‍म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ से दर्शकों से खूब तारीफें बटोर चुकीं हैं. फिल्‍म में उन्‍होंने डबल निभाकर फैंस को चौंका दिया था. कहा जा रहा है कि फिल्‍म में वे एक ऐसे तलाकशुदा महिला का किरदार निभाती दिखेंगी जिसकी जिदंगी एक बुरे दौर से गुजरी है और वह खुशी पाना चाहती है. वो जानती है कि किसी भी कीमत पर खुशी कैसे पाई जाती है.

इस फिल्‍म के अलावा कंगना फिल्‍ममेकर विशाल भारद्वाज की ‘रंगून’ में भी दिखाई देंगी. फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर और सैफ अली खान हैं.