क्‍यों, रेलवे ट्रैक पर बैठकर यूं गुमसुम सी है कैटरीना, देखें तसवीर!

अभिनेत्री कैटरीना कैफ इनदिनों आगामी फिल्‍म ‘जग्‍गा जासूस’ की शूटिंग कर रही हैं. वे लगातर अपने फैंस को फिल्‍म के अपडेट्स दे रही हैं और सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर रही हैं. लेकिन वो किसी भी तस्‍वीर में रणबीर कपूर के साथ नहीं बल्कि अनुराग बसु संग दिख रही हैं. ... हाल ही में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2016 2:27 PM

अभिनेत्री कैटरीना कैफ इनदिनों आगामी फिल्‍म ‘जग्‍गा जासूस’ की शूटिंग कर रही हैं. वे लगातर अपने फैंस को फिल्‍म के अपडेट्स दे रही हैं और सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर रही हैं. लेकिन वो किसी भी तस्‍वीर में रणबीर कपूर के साथ नहीं बल्कि अनुराग बसु संग दिख रही हैं.

हाल ही में कैटरीना ने एक तस्‍वीर फेसबुक पर पोस्‍ट की है जिसमें वे रेलवे ट्रैक पर गुमसुम सी बैठी नजर आ रही हैं. उसी ट्रैक पर रेल का इंजन है जिसपर अनुराग बसु खडे दिख रहे हैं. उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा है,’ बेहतरीन शनिवार को सेट पर मैं और दादा.’

बता दें कि ‘जग्‍ग जासूस’ में कैटरीना और रणबीर कपूर मुख्‍य भूमिका में हैं. फोटो पोस्‍ट करते हुए कैटरीना इस बात का खूब ध्‍यान रखती हैं कि उसमें रणबीर की झलक न हो, लेकिन अनुराग का जिक्र करना कभी नहीं भूलती. फिल्‍म अगले साल रिलीज होगी.