रितिक रोशन का फेसबुक अकाउंट हैक

अभिनेता रितिक रोशन भी साइबर क्राइम का शिकार हो गये. सोमवार को उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया था. अकाउंट के हैक होने का पता तब चला जब उनके अकाउंट से लाईव स्‍ट्रीमिंग शुरू हो गई जिसे कुछ ही देर में 500 से ज्‍यादा लोगों ने ज्‍वाइन कर लिया. ... हैकर ने रितिक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 2:29 PM

अभिनेता रितिक रोशन भी साइबर क्राइम का शिकार हो गये. सोमवार को उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया था. अकाउंट के हैक होने का पता तब चला जब उनके अकाउंट से लाईव स्‍ट्रीमिंग शुरू हो गई जिसे कुछ ही देर में 500 से ज्‍यादा लोगों ने ज्‍वाइन कर लिया.

हैकर ने रितिक के फेसबुक पेज की प्रोफाइल फोटो भी बदल दी थी. हालांकि बाद में रितिक ने खुद एक पोस्‍ट शेयर करते हुए बताया कि उनका अकाउंट हैक हो गया था जो अब ठीक हो चुका है. ऐसा माना जा रहा है कि ऐसा शायद रितिक के किसी फैन ने किया होगा जो हैकिंग की दुनियां में कदम रख रहा हो.

ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हुआ है. इससे पहले भी अभिनेता शाहिद कपूर, इरफान खान और साउथ के सुपरस्‍टार रजनीकांत के भी सोशल अकाउंट हैक हो चुके हैं.

रितिक इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘काबिल’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्‍म में वे पहली बार यामी गौतम संग रोमांस करते नजर आयेंगे. फिल्‍म बदले की कहानी पर आधारित है.