‘बेवॉच” में मैं खलनायिका के किरदार में हूं : प्रियंका चोपड़ा

न्यूयार्क: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इनदिनों अपनी आगामी हॉलीवुड फिल्‍म ‘बेवॉच’ को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं उनका कहना है कि वह इस फिल्म में खलनायिका के रूप में नजर आएंगी.... न्यूयार्क से ट्वीटर पर हाल ही में आयोजित ऑनलाइन बातचीत में अभिनेत्री ने फिल्म में अपने चरित्र के बारे में जानकारी साझा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2016 3:28 PM

न्यूयार्क: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इनदिनों अपनी आगामी हॉलीवुड फिल्‍म ‘बेवॉच’ को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं उनका कहना है कि वह इस फिल्म में खलनायिका के रूप में नजर आएंगी.

न्यूयार्क से ट्वीटर पर हाल ही में आयोजित ऑनलाइन बातचीत में अभिनेत्री ने फिल्म में अपने चरित्र के बारे में जानकारी साझा की है. ‘क्वांटिको’ की अभिनेत्री ने बताया कि यह एक हास्य प्रधान फिल्म है और इसमें उसने एक खलनायिका की भूमिका अदा की है.

प्रियंका ने फिल्म में मुख्य खलनायिका की भूमिका अदा की है. यह फिल्म मई 2017 में प्रदर्शित होगी. फिल्म के सफल होने को लेकर प्रियका आश्वस्त नजर आ रही हैं. ‘बेवॉच’ 90 के दशक में इसी नाम से बने धारावाहिक का फिल्मी रीमेक है.