VIDEO: कपिल शर्मा ने जैकलीन संग कर ली शादी, मां ने दिया आशीर्वाद!

स्‍टैंडअप कॉमेडियन ने खूबसूरत अदाकारा जैकलीन फर्नाडीज से शादी कर ली हैं! यहां तक की दोनों को कपिल की मां ने दोनों को आशीर्वाद भी दे दिया. अगर आप सोच रहे हैं कि यह सच है तो नहीं दरअसल यह कपिल के कॉमेडी का एक हिस्‍सा है.... हाल ही में जैकलीन अपनी आगामी फिल्‍म ‘ए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2016 3:16 PM

स्‍टैंडअप कॉमेडियन ने खूबसूरत अदाकारा जैकलीन फर्नाडीज से शादी कर ली हैं! यहां तक की दोनों को कपिल की मां ने दोनों को आशीर्वाद भी दे दिया. अगर आप सोच रहे हैं कि यह सच है तो नहीं दरअसल यह कपिल के कॉमेडी का एक हिस्‍सा है.

हाल ही में जैकलीन अपनी आगामी फिल्‍म ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ को प्रमोट करने के लिए कपिल के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ पहुंची थी. उनके साथ टाइगर श्रॉफ और फिल्‍म के निर्देशक रेमो डिसूजा भी पहुंचे थे. इस दौरान फिल्‍म की टीम ने शो में खूब मस्‍ती की.

कपिल ने जैकलीन और खुद की एक तस्‍वीर शेयर की है जिसमें दोनों शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं. कपिल ने लिखा,’ ‘हेलो फ्रेंडस.. माफ कीजिए यह बिलकुल शॉर्ट नोटिस पर था…आप सभी के साथ जल्‍द सेलिब्रेट करेंगे… ढेर सारा प्‍यार.’

शो में सुनील ग्रोवर ने अपने निराले अंदाज से दर्शकों को खूब हंसाया. शो में रेमो डिसूजा ने रिक्‍शा भी चलाया. फिल्‍म 25 अगस्‍त को रिलीज हो रही है.