जानिए कैटरीना कैफ को क्यों आया गुस्सा और कहा जेल भेजवा दूंगी

मुंबई : कैटरीना कैफ इन दिनों फोटोग्राफरों से काफी नाराज हैं. कैटरीना इस बात से परेशान हैं कि फोटोग्राफर उनका पीछा करते हैं और उनकी मर्जी के बगैर तस्वीरें लेते हैं. हाल में ही एक बारउनका गुस्सा तब देखने को मिला जब कोरियोग्राफर गणेश आचार्य केस्टूडियोसे बाहर निकल रही थी. एक फोटोग्राफर ने उनकी तस्वीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2016 8:11 PM

मुंबई : कैटरीना कैफ इन दिनों फोटोग्राफरों से काफी नाराज हैं. कैटरीना इस बात से परेशान हैं कि फोटोग्राफर उनका पीछा करते हैं और उनकी मर्जी के बगैर तस्वीरें लेते हैं. हाल में ही एक बारउनका गुस्सा तब देखने को मिला जब कोरियोग्राफर गणेश आचार्य केस्टूडियोसे बाहर निकल रही थी. एक फोटोग्राफर ने उनकी तस्वीर लेनी शुरू कर दी. नाराज कैटरीना ने फोटोग्राफर को धमकी देते हुए कहा कि अगर दोबारा मेरा पीछा किया तो मैं पुलिस में शिकायत कर दूंगी तुम्हें जेल जाना पड़ेगा.

गणेश आचार्य के पास कैटरीना अपने विदेश टूर के लिए तैयारी करने गयी थीं. इस टूर में उनके साथ वरुण धवन, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मलहोत्रा होंगे. सूत्रों की मानें तो कैटरीना कैफ की तबीयत अभी ठीक नहीं है. उन्हें इसस्टूडियोसे निकलकर डॉक्टर के पास जाना था. जैसे ही कैटस्टूडियोसे बाहरनिकलीं.उन्होंने फोटोग्राफर को तस्वीर लेते देख लिया था. फिर क्या था उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.
यह पहली बार नहीं है जब कैटरीना ने फोटोग्राफर को उनका पीछा करने से मना किया हो. इससे पहले भी कैटरीना की एक तस्वीर बहुत चर्चा में आयी थी जिसमें कैटरीना बिकनी में नजर आयीं थी. इस तस्वीर के छपने के बाद कैटरीना बहुत नाराज थी. उन्होंन उस वक्त सरल शब्दों में कहा था कि किसी के निजी जीवन को सार्वजनिक करना ठीक नहीं है. 16 जुलाई को अपने जन्मदिन के दिन भी कैटरीना ने फोटोग्राफर को समझाते हुए कहा था कि आप मेरा पीछा मत कीजिए अगर तस्वीरें लेना चाहते हैं तो ले लीजिए.