#WeLoveSalmanKhan: सोशल मीडिया पर सलमान के समर्थन में उतरे फैंस

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को राजस्थान उच्च न्यायालय ने वर्ष 1998 में जोधपुर में चिंकारा के शिकार संबंधी दो मामलों में बरी कर दिया. बरी किये जाने के बाद सलमान ने अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों का आभार व्‍यक्‍त किया. 18 साल पुराने केस से बरी किये जाने के बाद सलमान के फैंस के बीच खुशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2016 12:20 PM

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को राजस्थान उच्च न्यायालय ने वर्ष 1998 में जोधपुर में चिंकारा के शिकार संबंधी दो मामलों में बरी कर दिया. बरी किये जाने के बाद सलमान ने अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों का आभार व्‍यक्‍त किया. 18 साल पुराने केस से बरी किये जाने के बाद सलमान के फैंस के बीच खुशी की लहर दौड गई हैं. उनके करोड़ों फैंस जश्‍न मना रहे हैं और ट्विटर पर भी #WeLoveSalmanKhan ट्रेंड कर रहा है.

सलमान का जादू फैंस पर चढ़ा है. हाल ही में उनकी रिलीज हुई फिल्‍म ‘सुल्‍तान’ बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. एकबार फिर सलमान के फैंस उनका समर्थन करने के लिए ट्विटर पर एक के बाद ट्वीट कर रहे हैं. एक नजर सलमान के फैंस के ट्वीट पर..

दर्शन निसार,’ निश्चित तौर पर रजनीकांत के बाद भारत का सबसे प्‍यारा अभिनेता सलमान खान है.’

धर्मेन्‍दर,’ खून में तेरे मिट्टी, मिट्टी में तेरा खून.’

https://twitter.com/dharmender0160/status/757826381275279365

अलताफ राज,’ जग घूमेया तेरे जैसा न कोई..’

आदित्‍य प्रकाश राही,’ अगर आप किसी के अच्‍छे काम की सराहना नहीं कर सकते, तो उसकी कुछ गलतियों के लिए उसकी आलोचना करने को भी आपको कोई अधिकार नहीं है.’

https://twitter.com/beingRahi094/status/757826087179001857
https://twitter.com/PriyaPayala/status/757830782819799040