अब रिलीज से पहले लीक हुई रजनीकांत की ‘कबाली”

सुपरस्‍टार रजनीकांत की आगामी फिल्‍म ‘कबाली’ रिलीज से पहले ही फैंस का ध्‍यान आकर्षित कर रही है. फिल्‍म में रजनीकांत ने गैंगस्‍टर की भूमिका निभाई है. फिल्‍म के रिलीज के मात्र तीन दिन रह गये हैं लेकिन यह फिल्‍म भी पायरेसी का शिकार हो गई.... खबरों की मानें तो डार्क वेब पर कबाली के डाउनलोड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2016 1:34 PM

सुपरस्‍टार रजनीकांत की आगामी फिल्‍म ‘कबाली’ रिलीज से पहले ही फैंस का ध्‍यान आकर्षित कर रही है. फिल्‍म में रजनीकांत ने गैंगस्‍टर की भूमिका निभाई है. फिल्‍म के रिलीज के मात्र तीन दिन रह गये हैं लेकिन यह फिल्‍म भी पायरेसी का शिकार हो गई.

खबरों की मानें तो डार्क वेब पर कबाली के डाउनलोड करने के कई लिंक्‍स और स्‍ट्रीमिंग करने के ऑप्‍शन मौजूद हैं. सूत्रों के अनुसार अधिकारियों ने इस तरह के अनधिकृत लिंक्‍स को हटाने की मांग की है.

बताते चलें कि इससे पहले शाहिद कपूर की फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’, सलमान की ‘सुल्‍तान’ और ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ भी ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं. वहीं ‘ग्रेट गैंड मस्ती’ की टीम ने फिल्‍म के लीक होने को लेकर FCAT किसी शख्‍स पर आरोप लगाया था.