लंदन के क्‍लीनिक में दिखे ‘सैफीना”, बेटे को जन्‍म देंगी करीना!

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर और उनके पति और अभिनेता सैफ अली खान को लंदन की एक क्‍लीनिक में देखा गया. खबरों की मानें तो वे दोनों यहां अपने होनेवाले बच्‍चे का लिंग परीक्षण करवाने आये थे. डॉक्‍टरों ने इस बात का खुलासा किया है कि करीना के पेट में पल रहा बच्‍चा लड़का है!... बॉलीवुडलाईफ.कॉम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2016 11:53 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर और उनके पति और अभिनेता सैफ अली खान को लंदन की एक क्‍लीनिक में देखा गया. खबरों की मानें तो वे दोनों यहां अपने होनेवाले बच्‍चे का लिंग परीक्षण करवाने आये थे. डॉक्‍टरों ने इस बात का खुलासा किया है कि करीना के पेट में पल रहा बच्‍चा लड़का है!

बॉलीवुडलाईफ.कॉम में छपी खबर के अनुसार हाल ही में करीना और सैफ लंदन के लिए रवाना हुए थे. जहां लिंग परीक्षण के बाद डॉक्‍टरों ने बताया कि करीना के पेट में बेबी बॉय है! दरअसल भारत में लिंग परीक्षण करवाना गैर-कानूनी है लेकिन लंदन में ऐसा नहीं है.

पिछले कीफी दिनों से करीना अपनी प्रेग्‍नेंसी को लेकर चर्चा में हैं. शुरुआत में दोनों ने ऐसी खबरों को नकारा और बाद में सैफ ने खुद सार्वजनिक तौर पर इसे स्‍वीकारा. उन्‍होंने यह भी कहा कि वो दिसंबर महीने में पिता बनने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं करीना एक कार्यक्रम के दौरान बेबी बंप में नजर आई थी.

करीना इनदिनों फिल्‍म ‘वीरे दी वेंडिग’ की शूटिंग कर रही हैं. वहीं सैफ विशाल भारद्वाज की आगामी फिल्‍म ‘रंगून’ में अभिनेता शाहिद कपूर और कंगना रनौत के साथ स्‍क्रीन शेयर कर रहे हैं.