जानें, श्रद्धा कपूर को किसने कहा विश्‍व की सबसे सुंदर ‘हॉफ गर्लफ्रेंड”, PHOTO

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘हॉफ गर्लफ्रेंड’ की शूटिंग कर रही हैं. हाल ही में उन्‍हें किसी ने विश्‍व की सबसे सुदंर गर्लफ्रेंड कहा है. श्रद्धा भी इस कॉमप्‍लीमेंट से बेहद खुश हैं. क्‍या आप जानते हैं कि वो शख्‍स कौन है? चलिये हम आपको बता देते हैं.... श्रद्धा की तारीफ जानेमाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2016 11:36 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘हॉफ गर्लफ्रेंड’ की शूटिंग कर रही हैं. हाल ही में उन्‍हें किसी ने विश्‍व की सबसे सुदंर गर्लफ्रेंड कहा है. श्रद्धा भी इस कॉमप्‍लीमेंट से बेहद खुश हैं. क्‍या आप जानते हैं कि वो शख्‍स कौन है? चलिये हम आपको बता देते हैं.

श्रद्धा की तारीफ जानेमाने युवा लेखक चेतन भगत ने की है. उनके ही उपन्‍यास पर आधारित ‘हॉफ गर्लफ्रेंड’ में श्रद्धा मुख्‍य भूमिका निभा रही हैं. फिल्‍म में रिया सोमानी एक बॉस्‍केटबॉल प्‍लेयर की भूमिका में नजर आयेगी जो माधव झा नामक लड़के से प्‍यार कर बैठती है.

चेतन ने श्रद्धा के साथ एक खूबसूरत सी सेल्‍फी ली है जिसे ट्विटर पर पेस्‍ट किया है और कैप्‍शन में लिखा है,’ संभवत: विश्‍व की सबसे सुंदर हॉफ गर्लफ्रेंड. शानदार अदाकारा, इतनी विनम्र की बताना पडता है वो एक बड़ी कलाकार हैं.’

मोहित सूरी के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म में श्रद्धा अभिनेता अर्जुन कपूर संग इश्‍क लड़ाती नजर आयेगी.