सुर्खियों में रहना जानती हैं अभिनेत्री मंदिरा बेदी, देखें इन तस्‍वीरों में…

मॉडलिंग की दुनियां से एक्टिंग की दुनियां में कदम रखनेवाली अभिनेत्री मंदिरा बेदी यह बेहतर जानती हैं कि सुर्खियों में कैसे रहा जाता है? पिछले कुछ दिनों से वे गायब थी लेकिन इससे पहले कि आप कुछ सोचें हम बता देते हैं कि वे हाल ही में मालदीव से छुट्टियां बिताकर लौटीं हैं. उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 1:47 PM

मॉडलिंग की दुनियां से एक्टिंग की दुनियां में कदम रखनेवाली अभिनेत्री मंदिरा बेदी यह बेहतर जानती हैं कि सुर्खियों में कैसे रहा जाता है? पिछले कुछ दिनों से वे गायब थी लेकिन इससे पहले कि आप कुछ सोचें हम बता देते हैं कि वे हाल ही में मालदीव से छुट्टियां बिताकर लौटीं हैं. उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर अपनी कुछ आकर्षक और खूबसूरत तस्‍वीरें पोस्‍ट की हैं.

वे अपने चार साल के बेटे विवान और पति राज कौशल संग मालदीव में छुट्टियां मना रही थीं. राज कौशल भारतीय प्रोड्यूसर और स्टंट डायरेक्टर हैं. 44 साल की मंदिरा ने वर्ष 1999 में राज कौशल से शादी की थी और वर्ष 2011 में विवान का जन्‍म हुआ था. मंदिरा ने बिकनी और साड़ी में कई तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की है.

मंदिरा बेदी वर्ष 1994 में टीवी सीरीयल ‘शांति’ से खासा सुर्खियां बटोर चुकी हैं. इसके बाद वे कई सीरीयलों और फिल्‍मों में नजर आई. ‘दिलवाले दुल्‍‍हानियां ले जायेंगे’ में प्रीति सिंह नामक शर्मीली लड़की का किरदार निभा चुकी मंदिरा ने इस किरदार के लिए दर्शकों से खासा तारीफें बटोरी थीं.





आपको बता दें मंदिरा आईपीएल के तीसरे सीजन को होस्‍ट कर चुकी हैं. उन्‍होंने 2003 और 2007 के वर्ल्डकप में भी एंकरिंग की थी. इसके अलावा वे साल 2004 और 2006 में चैंपियंस ट्राफी में भी एंकरिंग कर चुकी हैं.