आतंकी संगठन ISIS की बॉलीवुड से फिरौती वसूलने की तैयारी!

मुंबई : आतंकी संगठन आईएसआईएस अब बॉलीवुड से फिरौती वसूलने की तैयारी कर रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार संगठन के भारतीय इकाई को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. इस संबंध में मुंबई के पुलिस आयुक्त दत्तात्रेय पदसालगिकर ने बुधवार को कहा कि आईएसआईएस की कथित भारतीय इकाई ने फिरौती के लिए बॉलीवुड को निशाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2016 8:09 AM

मुंबई : आतंकी संगठन आईएसआईएस अब बॉलीवुड से फिरौती वसूलने की तैयारी कर रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार संगठन के भारतीय इकाई को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. इस संबंध में मुंबई के पुलिस आयुक्त दत्तात्रेय पदसालगिकर ने बुधवार को कहा कि आईएसआईएस की कथित भारतीय इकाई ने फिरौती के लिए बॉलीवुड को निशाना बनाने की योजना बनाई है, यह सूचना ‘प्राथमिक’ है.

उन्होंने ऐसी किसी भी फिल्मी हस्ती को सुरक्षा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया जिसे ‘खतरा’ महसूस हो और वह पुलिस से संपर्क करे. मीडिया रपटों के मुताबिक, इस्लामिक स्टेट की कथित भारतीय इकाई जनूद-उल-खलीफा-हिंद ने बालीवुड सितारों से फिरौती वसूलने की योजना बनाई है. इन रपटों में दावा किया गया है कि इस साल की शुरुआत में सुरक्षा एजेंसियों के हत्थे चढे इस संगठन के दो कथित कमांडरों ने पूछताछ में बॉलीवुड की योजनाओं के बारे में खुलासा किया था.

हालांकि, पदसालगिकर ने स्पष्ट किया कि फिरौती के जरिए धन इकट्ठा कर रहे इस आतंकी समूह पर रपटें ‘प्राथमिक’ प्रकृति की हैं.