…अब अमिताभ बच्‍चन ने ट्विटर पर बनाया नया रिकॉर्ड

मुंबई : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन हिंदी फिल्म जगत के ऐसे पहले सितारे बन गये हैं जिनके ट्विटर पर फॉलोअरों की संख्या 2.1 करोड हो गयी है. बिग बी का ट्विटर एकाउंट मई, 2010 में शुरु हुआ था और तब से वह उनके प्रशंसकों से जुडे रहने का प्रमुख माध्यम हो गया है.... 73 साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2016 9:36 AM

मुंबई : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन हिंदी फिल्म जगत के ऐसे पहले सितारे बन गये हैं जिनके ट्विटर पर फॉलोअरों की संख्या 2.1 करोड हो गयी है. बिग बी का ट्विटर एकाउंट मई, 2010 में शुरु हुआ था और तब से वह उनके प्रशंसकों से जुडे रहने का प्रमुख माध्यम हो गया है.

73 साल के बच्चन इस नये रिकार्ड के साथ शाहरख खान (1.96 करोड फॉलोअर), सलमान खान (1.78 करोड फॉलोअर), आमिर खान (1.76 फॉलोअर) और प्रियंका चोपडा (1.4 करोड फॉलोअर) से काफी आगे निकल गये हैं.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘एबी 2.1 करोड. यो हो……..’ बच्चन अब तक 49 हजार से अधिक ट्वीट कर चुके हैं. बिग बी हाल ही में फिल्‍म ‘वजीर’ में नजर आये थे. हाल ही में उन्‍हें फिल्‍म ‘पीकू’ के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का अवार्ड मिला था.