”कैरेक्टरलेस कंगना” ट्रेंड पर भड़के रितिक रोशन, जानें क्‍या कहा ?

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रहे बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन ने ट्विटर के एक ट्रेंड की आलोचना की है जिसमें कंगना को ‘चरित्रहीन’ और ‘प्रचार की भूखी’ कहा गया है. ट्विटर पर ‘चरित्रहीन कंगना’ शीर्षक से ट्रेंड में उनके पहले के प्रेम संबंधों का जिक्र किया गया है.... दरअसल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2016 10:09 AM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रहे बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन ने ट्विटर के एक ट्रेंड की आलोचना की है जिसमें कंगना को ‘चरित्रहीन’ और ‘प्रचार की भूखी’ कहा गया है. ट्विटर पर ‘चरित्रहीन कंगना’ शीर्षक से ट्रेंड में उनके पहले के प्रेम संबंधों का जिक्र किया गया है.

दरअसल, एक व्यक्ति ने ट्वीट किया है, ‘मैं उनके अभिनय को पसंद करता हूं लेकिन उनके घटिया हथकंडे को नहीं…चरित्रहीन कंगना.’ वहीं एक अन्य पोस्ट में कहा गया है, ‘कंगना प्रचार के लिए विवादित रास्ता अख्तियार कर रही…चरित्रहीन कंगना.’

यह ट्रेंड शुरु होने के शीघ्र बाद रितिक ने लिखा, ‘किसी के बारे में फैसला करना चरित्रहीनता है.’ दोनों कलाकारों के एक दूसरे के खिलाफ कानूनी नोटिस भिजवाने के बाद दोनों के बीच तकरार चल रही है.