…तो क्‍या ”सुल्‍तान” के बाद ”विलेन” बन जायेंगे सलमान खान ?

बॉलीवुड अभिनेता आगामी फिल्‍म ‘सुल्‍तान’ की शूटिंग को लेकर खूब पसीना बहा रहे हैं. सलमान ने एक ‘हीरो’ के तौर पर खुद को इंडस्‍ट्री में स्‍थापित किया है वहीं अब उनकी डिमांड विलेन के लिए भी होनी लगी है. खबरों की मानें तो वे फिल्‍म ‘धूम 4’ में विलेन का किरदार निभाते नजर आयेंगे.... यशराज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 1:12 PM

बॉलीवुड अभिनेता आगामी फिल्‍म ‘सुल्‍तान’ की शूटिंग को लेकर खूब पसीना बहा रहे हैं. सलमान ने एक ‘हीरो’ के तौर पर खुद को इंडस्‍ट्री में स्‍थापित किया है वहीं अब उनकी डिमांड विलेन के लिए भी होनी लगी है. खबरों की मानें तो वे फिल्‍म ‘धूम 4’ में विलेन का किरदार निभाते नजर आयेंगे.

यशराज फिल्‍म्‍स ने सलमान को ‘धूम 4’ में निगेटिव किरदार नि भाने का ऑफर दिया है. इसके अलावा रमेश तुरानी ने भी फिल्‍म ‘रेस 3’ में निगेटिव रोल के लिए अप्रोच किया है. वहीं सलमान ने इस किरदार के लिए हामी भरी है या नहीं इसकी फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है.

इससे पहले सलमान कभी भी निगेटिव किरदार में नजर नहीं आये हैं. अगर वे इस किरदार को हां करते हैं तो यह उनके करियर का एक बड़ा टर्निंग प्‍वांइट हो सकता है. अब सलमान इस फिल्‍म के लिए हां करते है या नहीं यह कह पाना तो मुश्किल होगा. फिलहाल तो वे जोर-शोर से ‘सुल्‍तान’ में अपने विरोधियों को अखाड़े में पछाड़ रहे हैं.

फिल्‍म में सलमान के साथ-साथ अनुष्‍का शर्मा भी एक रेसलर की भूमिका में नजर आयेंगी. हाल ही में कुछ तसवीरें सामने आई थी जिसमें अनुष्‍का अपने ट्रेनर से भिड़ती नजर आई थी. दोनों की जोड़ी पहली बार एकसाथ नजर आनेवाली है.