अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी के 9 साल पूरे, जानें कुछ खास ?
बॉलीवुड की सफल जोड़ी में से एक अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय शादी की 9वीं सालगिरह मना रहे हैं. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ के सेट पर हुई थी. दोनों 20 अप्रैल 20 अप्रैल 2007 को शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों को सोशल मीडिया के जरिये भी बधाई मिल […]
बॉलीवुड की सफल जोड़ी में से एक अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय शादी की 9वीं सालगिरह मना रहे हैं. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ के सेट पर हुई थी. दोनों 20 अप्रैल 20 अप्रैल 2007 को शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों को सोशल मीडिया के जरिये भी बधाई मिल रही है. दोनों की रील लाईफ आ असर कभी भी दोनों के रीयल लाईफ में देखने को नहीं मिला, दोनों का एकदूसरे के प्रति प्यार बरकरार है. दोनों की एक प्यारी सी बेटी आराध्या भी है.
जब दोनों की मुलाकात (ढाई अक्षर प्रेम के के सेट पर) हुई थी तो अभिषेक अभिनेत्री करिश्मा कपूर के साथ बिजी थे दोनों की सगाई भी हो चुकी थी. वहीं ऐश्वर्या सलमान खान के साथ डेट कर रही थी. इसके बाद उनका नाम अभिनेता विवेक ओबेरॉय के साथ भी जुड़ा. अभिषेक-ऐश्वर्या की अफेयर की चर्चा तब सामने आई जब दोनों वर्ष 2006 में फिल्म ‘उमराव जान’ शूटिंग कर रहे थे.
लेकिन दोनों ने इस बारे में चुप्पी साधे रखी और फिल्म ‘गुरु’ की शूटिंग शुरू कर दी. इस फिल्म में दर्शकों ने दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद किया. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया और विवाह बंधन में बंध गये. इसके बाद अमिताभ ने वर्ष 2011 में ट्विटर के जरिये इस बात का खुलासा किया कि ऐश प्रेगनेंट हैं. ऐश ने एक बेटी को जन्म दिया.
ऐश ने एक मां, पत्नी और बहु की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है. बेटी की परवरिश करने के लिए उन्होंने इंडस्ट्री को कुछ समय के लिए अलविदा कह दिया. वर्ष 2015 में 5 साल बाद उन्होंने फिल्म ‘जज्बा’ से वापसी की. जल्द ही ऐश्वर्या आगामी फिल्म ‘सरबजीत’ में नजर आयेंगी, वहीं अभिषेक ‘हाउसफुल 3’ को लेकर व्यस्त हैं. फिल्म का लोगो जारी कर दिया गया है.
