”सुल्‍तान” का पहला पोस्‍टर जारी, लंगोट में नजर आये सलमान खान

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्‍म ‘सुल्‍तान’ का पहला पोस्‍टर जारी कर दिया है. सलमान इस पोस्‍टर में लंगोट में नजर आ रहे हैं और अपने विरोधी को ललकारते हुए नजर आ रहे हैं. उनका टफ लुक इस तसवीर में साफ नजर आ रहे हैं. फिल्‍म में सलमान और अनुष्‍का शर्मा प‍हली बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2016 10:17 AM

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्‍म ‘सुल्‍तान’ का पहला पोस्‍टर जारी कर दिया है. सलमान इस पोस्‍टर में लंगोट में नजर आ रहे हैं और अपने विरोधी को ललकारते हुए नजर आ रहे हैं. उनका टफ लुक इस तसवीर में साफ नजर आ रहे हैं. फिल्‍म में सलमान और अनुष्‍का शर्मा प‍हली बार एकसाथ स्‍क्रीन शेयर कर रहे हैं.

सलमान ने खुद इस पोस्‍टर को अपने ट्विटर वॉल पर ‘सुल्‍तान का पहला दांव’ लिखकर शेयर किया है. अली अब्‍बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में सलमान और अनुष्‍का दोनों ही एक रेसलर की भूमिका में दिखाई देनेवाले हैं. सलमान के करोड़ों फैंस इस फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

इस फिल्‍म को लेकर सलमान ने अपना वजन बढाया है और रेसलिंग के दांव-पेंच को अच्‍छी तरह से समझने के लिए कड़ी मेहनत भी की हैं. वहीं अनुष्‍का भी फिल्‍म के कड़ी मेहनत कर रही हैं. हाल ही में कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें अनुष्‍का अपने ट्रेनर से रेसलिंग के गुर सीखती नजर आई थी.