तकरार खत्म करना चाहते हैं रितिक-कंगना, जानें दोनों का पक्ष ?

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन और अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच तकरार की खबरें सुर्खियों में हैं और ऐसे समय में दोनों ने आज कहा कि मामले को खत्म करने की जरुरत है, जिसने अब ‘भद्दा’ रुप ले लिया है. हाल ही में दोनों ने एकदूसरे पर आरोप-प्रत्‍यारोप लगाते हुए कानूनी नोटिस भेजा था.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2016 10:16 AM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन और अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच तकरार की खबरें सुर्खियों में हैं और ऐसे समय में दोनों ने आज कहा कि मामले को खत्म करने की जरुरत है, जिसने अब ‘भद्दा’ रुप ले लिया है. हाल ही में दोनों ने एकदूसरे पर आरोप-प्रत्‍यारोप लगाते हुए कानूनी नोटिस भेजा था.

कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने बताया, ‘इसने अब भद्दा रुप अख्तियार कर लिया है. उनके (रितिक के पक्ष) बयान हल्के हैं….वह (रितिक) मामले को दूसरी तरफ ले जा रहे हैं. हम लोग उनके अगले कदम की प्रतीक्षा कर रहे हैं लेकिन हम लोग मामले को जल्दी खत्म करना चाहते हैं.’

रितिक के वकील दीपेश मेहता ने कहा, ‘हम लोगों ने पुलिस से मामले को (रितिक के नाम पर फर्जी ईमेल आईडी के मुद्दे पर) जल्दी आगे बढाने को कहा है. हम लोगों को आशा है कि यह सब जल्द ही खत्म हो जायेगा.’ रितिक और कंगना दोनों मुंबई से बाहर हैं और अपने काम में व्यस्त हैं.