शाहरुख बहुत अच्‍छे को-स्‍टार हैं : आलिया भट्ट

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और शाहरुख खान की आगामी फिल्‍म की शूटिंग शुरु हो गई है. आलिया का कहना है कि शाहरुख बहुत अच्‍छे को-स्‍टार हैं और वे हमेशा उनके साथ काम करना चाहती हैं. आलिया इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘कपूर एंड संस’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं.... दोनों कलाकार गौरी शिंदे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 2:06 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और शाहरुख खान की आगामी फिल्‍म की शूटिंग शुरु हो गई है. आलिया का कहना है कि शाहरुख बहुत अच्‍छे को-स्‍टार हैं और वे हमेशा उनके साथ काम करना चाहती हैं. आलिया इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘कपूर एंड संस’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं.

दोनों कलाकार गौरी शिंदे की आगामी फिल्‍म की शूटिंग कर रहे हैं. हाल ही में एक तसवीरे वायरल हुई थी जिसमें दोनों कलाकार शूटिंग करते नजर आये थे. आलिया का कहना है कि,’ फिल्‍म की शूटिंग शुरु हो चुकी है. मेरे लिए यह एक खास समय है. मैं थोड़ी नर्वस भी हूं.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैं अपने डायलॉग्‍स की रिहर्सल कर रही हूं ताकि सेट पर मुझे डायलॉग्‍स याद रहे. शाहरुख बहुत अच्‍छे कोस्‍टार है और मैं हमेशा से उनके साथ काम करना चाहती थी. शाहरुख एक भावुक इंसान भी है. उन्‍होंने कभी मुझमें और खुद में कोई फर्क नहीं किया.’

‘कपूर एंड संस’ में आलिया अभिनेता सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और फवाद खान के साथ नजर आयेंगी. इस फिल्‍म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्‍होंने कहा,’ फिल्‍म परिवार और रिश्‍तों पर आधारित है. मेरा किरदार इमोशनल है.’

फिल्‍म 18 मार्च को रिलीज हो रही है.