”पीपुल्स च्वाइस अवार्ड” को लेकर घबरायी हुई हैं प्रियंका चोपड़ा

लॉस एंजिलिस : इस वर्ष ‘पीपुल्स च्वाइस अवार्ड’ में शामिल होने जा रहीं अभिनेत्री प्रियंका चोपडा ने कहा है कि वह अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिको’ के लिए अपने पहले अंतरराष्ट्रीय नामांकन को लेकर घबरायी हुई हैं. 33 वर्षीया पूर्व विश्व सुंदरी का मुकाबला नई टीवी सीरीज श्रेणी में जेमी ली कर्टिस, एम्मा रॉबर्ट्स, मर्सिया गे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 3:20 PM

लॉस एंजिलिस : इस वर्ष ‘पीपुल्स च्वाइस अवार्ड’ में शामिल होने जा रहीं अभिनेत्री प्रियंका चोपडा ने कहा है कि वह अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिको’ के लिए अपने पहले अंतरराष्ट्रीय नामांकन को लेकर घबरायी हुई हैं. 33 वर्षीया पूर्व विश्व सुंदरी का मुकाबला नई टीवी सीरीज श्रेणी में जेमी ली कर्टिस, एम्मा रॉबर्ट्स, मर्सिया गे हार्डेन और लिया मिशेल जैसी बडी हस्तियों के साथ होगा.

प्रियंका ने ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘कल पीपुल्स च्वाइस अवार्ड, अजीब बात है कि मैं घबरायी हुई हूं. मुझे लगता है किसी दूसरे देश में यह पहला नामांकन है. मुझे शुभकामनाएं दें.’ ‘क्वांटिको’ में प्रियंका ने एफबीआई में भर्ती हुई एलेक्स पैरिश नाम की एक युवा सदस्य की मुख्य भूमिका निभाई हैं.