फैंस के लिए खुशखबरी, पूनम पांडेय 25 दिसंबर को ”हॉट वीडियो”…

अभिनेत्री पूनम पांडेय ने बताया है कि वो 25 दिसंबर यानि क्रिसमय के दिन अपने ट्विटर फैंस के लिए एक खास वीडियो का तोहफा देंगी. आपकों बता दें कि पूनम पांडेय फरवरी 2011 में सोशल साइट ट्विटर से जुड़ी और उनके अभी 7,18,057 फॉलोवर्स हैं. हाल ही में उन्‍होंने योगा वीडियो शेयर किया था जिसने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 11:39 AM

अभिनेत्री पूनम पांडेय ने बताया है कि वो 25 दिसंबर यानि क्रिसमय के दिन अपने ट्विटर फैंस के लिए एक खास वीडियो का तोहफा देंगी. आपकों बता दें कि पूनम पांडेय फरवरी 2011 में सोशल साइट ट्विटर से जुड़ी और उनके अभी 7,18,057 फॉलोवर्स हैं. हाल ही में उन्‍होंने योगा वीडियो शेयर किया था जिसने खासा सुर्खियां बटोरी थी.

पूनम ने कहा,’ जब से मैं ट्विटर से जुड़ी हूं मेरे काफी प्रशंसक हो गये हैं. उन्‍होंने मेरी प्रशंसा की साथ ही मेरी तारीफ भी की. लेकिन उनकी शिकायत है कि मैं नियमित रूप से वीडियो अपलोड नहीं कर रही हूं. इसलिये मैंने सोचा कि अपने फैंस के लिए एक हॉट वीडियो शेयर करुं और इसके लिए क्रिसमस से अच्‍छा मौका और कौन-सा हो सकता है.’

पूनम पांडेय ने फिल्‍म ‘नशा’ में काम किया था जिसने अपनी बोल्‍डनेस के कारण खासा सुर्खियां बटोरी थी.