परफॉर्मेंस के दौरान जल गई आलिया भट्ट, हाथ पर दिखे निशान

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट एक अवार्ड फंक्‍शन में परफॉर्म करने के दौरान जल गई. एक बेबसाइट के मुताबिक आलिया जब स्‍टेज पर परफॉर्म कर रही थी तो वहां पटाखे फोड़े जाने लगे. पटाखे की कुछ चिंगारियां आलिया के चेहरे और हाथ पर भी गई जिससे वह जल गई. इस घटना के तुरंत बाद आलिया को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 10:51 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट एक अवार्ड फंक्‍शन में परफॉर्म करने के दौरान जल गई. एक बेबसाइट के मुताबिक आलिया जब स्‍टेज पर परफॉर्म कर रही थी तो वहां पटाखे फोड़े जाने लगे. पटाखे की कुछ चिंगारियां आलिया के चेहरे और हाथ पर भी गई जिससे वह जल गई. इस घटना के तुरंत बाद आलिया को स्‍टेज के पीछे ले जाया गया जहां उन्‍हें प्राथमिक ट्रीटमेंट दिया गया.

वहीं सोशल मीडिया वर आलिया की एक तस्‍वीर भी वायरल हुई है जिसमें साफ देखा जा स‍कता है कि उनका हाथ जल गया है. आलिया हाल ही फिल्‍म ‘शानदार’ में नजर आई थी. फिल्‍म में उनके अलावा शाहिद कपूर, पंकज कपूर ने भी मुख्‍य भूमिका निभाई थी.

आलिया जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ और ‘कपूर एंड सन्‍स’ में नजर आनेवाली हैं.