दर्शकों ने हमेशा मेरा समर्थन किया है : वरुण धवन

नयी दिल्ली : ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से लेकर ‘दिलवाले’ तक वरुण धवन ने अपने फिल्मी करियर को लेकर कुछ दिलचस्प निर्णय लिये हैं और अभिनेता इस बात से खुश हैं कि दर्शकों ने हमेशा उनका समर्थन किया है. ‘दिलवाले’ में वरुण अभिनेता शाहरुख खान, काजोल और कृति शैनन के साथ नजर आयेंगे.... उन्होंने कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 4:27 PM

नयी दिल्ली : ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से लेकर ‘दिलवाले’ तक वरुण धवन ने अपने फिल्मी करियर को लेकर कुछ दिलचस्प निर्णय लिये हैं और अभिनेता इस बात से खुश हैं कि दर्शकों ने हमेशा उनका समर्थन किया है. ‘दिलवाले’ में वरुण अभिनेता शाहरुख खान, काजोल और कृति शैनन के साथ नजर आयेंगे.

उन्होंने कहा, ‘मैं अपने दर्शकों के साथ बढ रहा हूं. जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी तब मैं 24 वर्ष का था और मैं उनके साथ बडा हो रहा हूं. वे मेरे प्रत्येक निर्णय में मेरे साथ हैं. युवा और बच्चे मेरा समर्थन करते हैं.’ फिल्‍म में वरुण भी एक्‍शन करते दिखाई देंगे. वरुण ने अपने एक बयान में कहा भी था कि वे फिल्‍म में एक्‍शन सीन करने को लेकर बेहद नर्वस हैं.

वरुणने वर्ष 2012 में करण जौहर की फिल्म से अपने करियर की शुरआत की थी और उसके बाद उन्होंने ‘मैं तेरा हीरो’ और ‘हंम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां’ जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन श्रीराम राघवन की फिल्म ‘बदलापुर’ से उन्हें काफी प्रशंसा मिली. 18 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म ‘दिलवाले’ में वरुण ने शाहरख खान के छोटे भाई की भूमिका निभाई है.