ट्रेन का सफर बहुत रोमांटिक है : दीपिका पादुकोण

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर और इम्तियाज अली अपनी फिल्म ‘तमाशा’ के प्रचार के लिए ट्रेन के जरिए मुंबई से दिल्ली आये हैं और अभिनेत्री ने इस दौरान काफी मस्ती की और उनका मानना है कि इस तरह का सफर बहुत ‘रोमांटिक’ है. कल मुंबई सेन्ट्रल से सुविधा एक्सप्रेस में सवार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 24, 2015 1:45 PM

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर और इम्तियाज अली अपनी फिल्म ‘तमाशा’ के प्रचार के लिए ट्रेन के जरिए मुंबई से दिल्ली आये हैं और अभिनेत्री ने इस दौरान काफी मस्ती की और उनका मानना है कि इस तरह का सफर बहुत ‘रोमांटिक’ है.

कल मुंबई सेन्ट्रल से सुविधा एक्सप्रेस में सवार होने वाली 29 वर्षीय ‘पीकू’ अभिनेत्री ने कहा कि यात्रा, खाना और ट्रेन से प्यार एक आम बात है जो उन्हें, रणबीर और ‘हाइवे’ के फिल्म निर्माता को पसंद है. ‘तमाशा’ फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमा घरों में प्रदर्शित हो रही है.

दीपिका ने बताया, ‘ट्रेन का सफर बहुत रोमांटिक होता है. मुझे लगता है कि हम सभी ने ट्रेन से अलग-अलग यात्रा की है. और हम तीनों के बीच ट्रेन, यात्रा, खाना, रेस्टोरेंट और स्थान आम बात है. हम लोग हमेशा नई जगहों और यात्राओं के बारे में बात कर रहे थे.’

उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि इम्तियाज के जीवन और जिन फिल्मों का वह निर्माण करते हैं उनमें यात्रा एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है. मैं खुश हूं कि मीडिया ने हम तीनों के साथ इस अनुभव को साझा किया.’ इसका श्रेय दीपिका को देते हुये रणबीर ने कहा कि फिल्म के प्रचार के लिए इस नये और अनोखे तरीके का उन्होंने आनंद लिया.

उन्होंने कहा, ‘जब यह प्रस्ताव आया था तब हम सभी लोग उछल पडे थे. फिल्म बाजार में एक तय पैर्टन है लेकिन आमतौर पर वह इम्तियाज के साथ उन पैर्टनों को तोडना पसंद करते हैं. ‘रॉकस्टार’ में हमने एक बस में यात्रा की थी और उस समय मीडिया चौंक गया था. यह एक बहुत ही दिलचस्प विचार है.’

Next Article

Exit mobile version