जीनत अमान : सत्यम शिवम सुंदरम की रूपा ने मनाया 64वां जन्मदिन

मुंबई : मिस एशिया पैसिफिक और बॉलीवुड अभिनेत्री जीनत अमान अपना 64वां जन्‍मदिवस मना रही हैं. इस मौके पर उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. 70 के दशक में बॉलीवुड में अपने बोल्‍ड अंदाज से उन्‍होंने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली थी. उनके दो बेटे हैं अजान और जहान. अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 2:38 PM

मुंबई : मिस एशिया पैसिफिक और बॉलीवुड अभिनेत्री जीनत अमान अपना 64वां जन्‍मदिवस मना रही हैं. इस मौके पर उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. 70 के दशक में बॉलीवुड में अपने बोल्‍ड अंदाज से उन्‍होंने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली थी. उनके दो बेटे हैं अजान और जहान. अपने 63 वें जन्मदिन पर जीनत ने दोबारा घर बसाने की इच्छा जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि वे फिर से किसी के साथ घर बसाना चाहती हैं. अब उनके बेटे बडे हो गये हैं. आपको बता दें कि उन्होंने लगातार 15 सालों तक बिना रुके काम किया लेकिन शादी के बाद उन्होंने पर्दे से दूरी बना ली थी.

जीनत 70 के दशक की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती थीं. उन्‍होंने वर्ष 1985 में मजहर खान से शादी कर ली थी. इसके बाद वो फिल्‍मों से कट गई थी. किन्‍हीं कारणों से मजहर खान की मृत्‍यु हो गई और जीनत दोनों बच्‍चों की परवरिश में जुट गई. वहीं जीनत ने कहा कि अगर फिल्‍मों में कोई अच्‍छा रोल मिला तो वे जरूर करना चाहेंगी. सिर्फ काम के लिए वे अभिनय नहीं करना चाहतीं.

उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन ने फिल्‍म ‘एक पहेली लीला’ के जरिये बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रहीं जीनत अमान की याद दिलाने की कोशिश की थी लेकिन दर्शकों को उनका रूप पसंद नहीं आया. 1978 में राज कपूर के निर्देशन में बनी फिल्‍म सत्‍यम शिवम सुंदरम में अभिनेत्री जीनत अमान की भूमिका अबतक लोगों के जेहन में है. इस फिल्‍म में जीनत अमानके बोल्ड अवतार ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.