नहीं रहे सईद जाफरी, वीडियो

मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सईद जाफरी का आज निधन हो गया, वे 86 वर्ष के थे. उनके निधन की सूचना उनकी भांजी ने फेसबुक पर दी. गांधी, शतरंज का खिलाड़ी, राम तेरी गंगा मैली और हिना जैसी फिल्मों में जाफरी ने यादगार भूमिका निभाई थी.... जाफरी एक ऐसे भारतीय कलाकार थे, जिनकी ख्याति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 1:36 PM

मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सईद जाफरी का आज निधन हो गया, वे 86 वर्ष के थे. उनके निधन की सूचना उनकी भांजी ने फेसबुक पर दी. गांधी, शतरंज का खिलाड़ी, राम तेरी गंगा मैली और हिना जैसी फिल्मों में जाफरी ने यादगार भूमिका निभाई थी.

जाफरी एक ऐसे भारतीय कलाकार थे, जिनकी ख्याति दूर विदेशों में भी थी. उनका जन्म पंजाब में हुआ था. इन्होंने कई ब्रिटिश फिल्मों में भी काम किया है. शतरंज का खिलाड़ी फिल्म के लिए इन्हें फिल्मफेयर अवार्ड मिला था. जाफरी को वेटरन अदाकार माना जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सईद जाफरी के निधन पर शोक जताया है और उन्हें एक बेहतरीन अभिनेता बताया है. निदेशक शेखर कपूर ने उनके निधन पर शोक जताया है.