अहमद खान की अगली फिल्म में टाइगर श्रॉफ

मुंबई : अहमद खान ने अपनी अगली कॉमेडी फिल्म में टाइगर श्रॉफ को कास्ट किया है जिसका वह खुद निर्देशन करेंगे. ऐसी खबरें हैं कि यह फिल्म 1997 में आई सलमान स्टारर फिल्म ‘जुडवां’ का सीक्वल होगी लेकिन अहमद ने ऐसी खबरों को बकवास करार दिया है.... अहमद ने कहा, ‘हम (निर्माता) साजिद नाडियाडवाला के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 10:26 AM

मुंबई : अहमद खान ने अपनी अगली कॉमेडी फिल्म में टाइगर श्रॉफ को कास्ट किया है जिसका वह खुद निर्देशन करेंगे. ऐसी खबरें हैं कि यह फिल्म 1997 में आई सलमान स्टारर फिल्म ‘जुडवां’ का सीक्वल होगी लेकिन अहमद ने ऐसी खबरों को बकवास करार दिया है.

अहमद ने कहा, ‘हम (निर्माता) साजिद नाडियाडवाला के साथ दो तीन विचारों पर काम कर रहे हैं. हम टाइगर को फिल्म के लिए पहले ही ले चुके हैं. एक पटकथा है जिसपर हम काम कर रहे हैं…. यह हल्की फुल्की कॉमेडी फिल्म है. युनूस साजावाल (लेखक) इस पर (पटकथा पर) काम कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा, ‘यह सच नहीं है… यह सिर्फ अटकल है.’ फिल्मकारों को फिल्म के लिए अभी मुख्य अभिनेत्री का चयन करना है.अहमद ने कहा कि फिल्म की शूटिंग अगले साल मध्य में शुरु होगी. टाइगर फिलहाल एकता कपूर के प्रोड्क्शन की फिल्म ‘द फ्लाइंग जट’ और ‘बाघी’ में व्यस्त हैं जिसके निर्माता साजिद हैं.