हॉलीवुड में पहचान से आपको यहां काम मिलने में मदद नहीं मिलती : इरफान

मुंबई : कई हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता इरफान का कहना है कि विदेशों में पहचान बन जाने से यहां मिलने वाले काम पर कोई खास असर नहीं पडता. इरफान को ‘ए माइटी हार्ट’, ‘द नेमसेक’, ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’, ‘द अमेजन स्पाइडर-मैन’, ‘लाइफ ऑफ पाई’ और ‘जुरेसिक वर्ल्ड’ में काम के लिए […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 13, 2015 4:54 PM

मुंबई : कई हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता इरफान का कहना है कि विदेशों में पहचान बन जाने से यहां मिलने वाले काम पर कोई खास असर नहीं पडता. इरफान को ‘ए माइटी हार्ट’, ‘द नेमसेक’, ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’, ‘द अमेजन स्पाइडर-मैन’, ‘लाइफ ऑफ पाई’ और ‘जुरेसिक वर्ल्ड’ में काम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है.

उन्होंने कहा, ‘हॉलीवुड फिल्मों का यहां मेरे कॅरियर से कोई लेनादेना नहीं है. निश्चित रुप से अभिनेता के तौर पर आपके बारे में लोगों की धारणा बदल जाती है. लोगों को लगता है कि हमारा आदमी हॉलीवुड में अच्छा काम कर रहा है. इससे हॉलीवुड में लोगों की धारणा बदल जाती है लेकिन ऐसा नहीं है कि इससे आपको भारतीय फिल्म उद्योग में अच्छा काम मिलने लगता है.’

हाल ही में आईं अपनी फिल्मों ‘तलवार’ और ‘जज्बा’ को मिली दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया से खुश इरफान को लगता है कि आज भारतीय अभिनेताओं के बारे में हॉलीवुड फिल्म निर्माताओं के नजरिए में बदलाव आ रहा है.

Next Article

Exit mobile version